Bharat Express

शेयरों में आई गिरावट के बाद IndusInd Bank ने जारी किया बयान, कहा- जल्द ही बैंक मजबूत स्थिति में होगा

बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जल्द ही बैंक बहुत मजबूत स्थिति में दिखाई देगा और प्रबंधन सभी चुनौतियों को स्वीकार करने में बेहद सक्षम है.”

IndusInd Bank

सांकेतिक तस्वीर.

शेयर बाजार में मंगलवार (11 मार्च) को हुई भारी गिरावट के बीच प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर में भी सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. हालांकि इस गिरावट के तुरंत बाद बैंक की ओर से एक बयान जारी कर निवेशकों को बताया गया कि शेयरों में गिरावट से परेशान होने की जरूरत नहीं है और जल्द ही बैंक फिर से मजबूत स्थिति में होगा.

बैंक ने जारी किया बयान

बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जल्द ही बैंक बहुत मजबूत स्थिति में दिखाई देगा और प्रबंधन सभी चुनौतियों को स्वीकार करने में बेहद सक्षम है. बैंक भारत और विश्व स्तर पर अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करते हुए लगातार आगे बढ़ रहा है.

कुल मिलाकर, ऐसा लग रहा है कि बैंक की लाभप्रदता और पूंजी पर्याप्तता इस एकमुश्त प्रभाव को अवशोषित करने के लिए स्वस्थ बनी हुई है और जल्द ही सब कुछ सामान्य स्थिति में आ जाएगा. दिसंबर 2024 तिमाही में कर-पश्चात लाभ (पीएटी) स्ट्रीट के 1,282 करोड़ रुपये के अनुमान से आगे था. वर्तमान मूल्यांकन पर बैंक पहले से ही इनमें से अधिकांश अनिश्चितताओं का मूल्यांकन कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Stock Market: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर मार्केट, इन कंपनियों के स्टॉक में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे हजारों करोड़

इंडसइंड बैंक का आरओई 14.26% है जो एचडीएफसी (14.03%) से थोड़ा बेहतर है और कोटक (14.01%) से भी बेहतर है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 17.23% पर काफी बेहतर है जो अभी भी आईसीआईसीआई (16.33%) से ऊपर है और एक्सिस (16.63%) से भी बेहतर है. बैंक बहुत कम मूल्य पर कारोबार कर रहा है और दीर्घकालिक दृष्टि से इसका भविष्य अत्यंत सकारात्मक है!”

अस्वीकरण: निवेश विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए विचार और निवेश सुझाव उनके अपने हैं, न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन के. हम हमेशा उपयोगकर्ताओं को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read