
भारत में दिसंबर महीने में नौकरियों में 31% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह वृद्धि खासतौर पर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन एवं इंजीनियरिंग क्षेत्रों की वजह से हुई है. यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई.
फाउंडइट इनसाइट्स ट्रैकर (FIT) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते छह महीनों में भारत की हायरिंग गतिविधि में 12% का इजाफा हुआ है. दिसंबर 2023 में साल-दर-साल तुलना में यह वृद्धि 31% रही. रिपोर्ट में बताया गया कि हायरिंग में बढ़ोतरी लगभग सभी क्षेत्रों में देखी गई. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में 60%, मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन एवं इंजीनियरिंग क्षेत्रों में 57% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई.
AI नौकरियों में 42% की वृद्धि
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नौकरियों में भी बड़ा उछाल आया है. पिछले दो वर्षों में AI से जुड़ी नौकरियां 42% बढ़कर 2,53,000 तक पहुंच गईं. प्रमुख स्किल्स में Python, AI/ML, डेटा साइंस, डीप लर्निंग, SQL और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट शामिल हैं. साथ ही, TensorFlow (15%) और PyTorch (16%) जैसे AI फ्रेमवर्क्स की मांग भी काफी बढ़ी है.
फाउंडइट के सीईओ वी. सुरेश ने कहा, “भारत के जॉब मार्केट की मजबूती और लचीलापन इस हायरिंग वृद्धि में साफ झलकता है. खासतौर पर AI क्षेत्र की 42% वृद्धि यह दिखाती है कि यह तकनीक अब भविष्य का नहीं, बल्कि वर्तमान का अहम हिस्सा बन गई है. 2025 तक AI हायरिंग में 14% और वृद्धि की संभावना है.”
स्वास्थ्य और मेडिकल क्षेत्र में भी तेजी
मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं में भी 44% की वार्षिक वृद्धि हुई है. इसमें टेलीमेडिसिन, डायग्नोस्टिक्स और स्पेशलाइज्ड नर्सिंग जैसे क्षेत्रों का बड़ा योगदान है. हेल्थकेयर एनालिस्ट जैसे स्वास्थ्य टेक्नोलॉजी से जुड़े रोल्स में 12% की वृद्धि दर्ज की गई.
मानव संसाधन (HR) और एडमिन भूमिकाओं में पिछले तीन महीनों में 21% की वृद्धि हुई है.
शहरों में हायरिंग ट्रेंड
दिसंबर में हायरिंग में सभी 13 प्रमुख शहरों में बढ़ोतरी हुई. कोयंबटूर में सबसे ज्यादा 58% की वृद्धि हुई, जबकि बेंगलुरु और चेन्नई ने क्रमशः 41% और 37% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की.
मुंबई में महीने-दर-महीने 11% और साल-दर-साल 23% की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में भी सालाना वृद्धि क्रमशः 33% और 36% रही.
टियर-2 और टियर-3 शहर हेल्थकेयर हायरिंग में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. इन शहरों में नई हेल्थकेयर नौकरियों का 30% योगदान है.
बेंगलुरु, पुणे और दिल्ली-एनसीआर AI हायरिंग में सबसे आगे हैं. इनका योगदान क्रमशः 26%, 17% और 14% है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.