Bharat Express

जुलाई से ऑनलाइन गेम की कमाई पर देना होगा टैक्स

बीते कई महीनों से ऑनलाइन गेम्स पर टैक्स लगाने की बात की जा रही थी. अब फाइनली सरकार ने ऑनलाइन गेम्स से होने वाली कमाई को टैक्स के दायरे में ला दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Online Gaming Earning : ऑनलाइन गेम्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. तेजी से उभरती इस इंडस्ट्री के चलते न सिर्फ इन्हें चलाने वाली कंपनियां बल्कि गेम्स खेलने वाले खिलाड़ी यानि यूजर्स भी धड़ल्ले से कमाई कर रहे हैं. अब सरकार की नजर इस कमाई पर है. बीते कई महीनों से ऑनलाइन गेम्स पर टैक्स लगाने की बात की जा रही थी. अब फाइनली सरकार ने ऑनलाइन गेम्स से होने वाली कमाई को टैक्स के दायरे में ला दिया है. सरकार ने बाकायदा इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जिसका सीधा सा मतलब है कि अब इस टैक्स से बचने का कोई रास्त नहीं है. गर आप भी ऑनलाइन गेम्स से पैसे कमाते हैं तो टैक्स भरने के लिए तैयार हो जाएं.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड के नियमों में सेबी ने दिया बदलाव का सुझाव, इंडस्ट्री में मायूसी

कब से होगा लागू होगा टैक्स का ये नियम-

सरकार ने ऑनलाइन गेम से होने वाली कमाई पर टैक्स वसूलने के लिए इनकम टैक्स के नियमों में संशोधन किया है. सरकार ने इनकम टैक्स रूल, 1962 ( IT Act Rule 1962 ) में संशोधन किया है. टैक्स का ये नया नियम 1 जुलाई, 2023 से लागू हो जाएगा . स्पष्ट शब्दों में कहें तो ऑनलाइन गेम से हुई कमाई पर आने वाले 1 जुलाई से टैक्स लगने लगेगा. नए नियम के तहत एक साल के दौरान यूजर के सभी अकाउंट्स में कितना ट्रांसैक्शन हुआ, टैक्सेबल इनकम, गेमिंग कंपनी द्वारा डिपॉजिट जैसी सभी जानकारियों को 2023-24 के डिक्लरेशन में देनी होगी.

साथ ही आपको बता दें कि ये टैक्स तब तक नहीं पे करना होगा. जब तक कि उसे विड्रा नहीं किया जाता है. साथ ही अगर पैसे का इस्तेमाल कंपनी द्वारा रिफर करने के लिए, प्रमोशन अथवा किसी अन्य मद में होगा तो भी इस पर टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन डिक्लेरेशन में खाते की डीटेल, डिपॉजिट, निकासी, कंपनी द्वारा दिए इंसेंटिव और जीत की रकम की जानकारी देना जरूरी होगा.

Bharat Express Live

Also Read