Bharat Express

Swiggy, Zomato को टक्कर देने आया ONDC, जानें क्या है खास

ONDC पर सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि रोजमर्रा की चीजें भी ऑर्डर कर सकते हैं. यानि ग्रॉसरी, फ्रूट्स, डेयरी प्रोडक्ट, ब्यूटी पर्सनल केयर, फैशन सबकुछ

ONDC

प्रतीकात्मक तस्वीर

ONDC in competition :  ऑनलाइन फूड सर्विस की वजह से की लोगों को आराम और काम मिला है . घर से बाहर निकलने का मन न हो तो Swiggy, Zomato जैसे ऐप से आपका मनपसंद खाना घर पर जाते हैं. आप सोच रहे हैं इसमें नया क्या है? इन ऐप्स के साथ कुछ भी नया नहीं है लेकिन मार्केट में इनको टक्कर देने के लिए एक नया प्लेयर आ गया है. हम बात कर रहे हैं ONDC यानि ओपन नेटवर्क फॉर डिजीटल कॉमर्स. इस प्लेटफॉर्म पर कोई भी यूजर सीधे खाना ऑर्डर कर सकता है. थर्ड पार्टी के शामिल न होने की वजह से यहां पर खाना बाकी ऐप से सस्ता भी मिल रहा है. यही वजह है कि माना जा रहा है कि इसके आने के बाद से बाकी फूड डिलीवरी ऐप्स को जबरदस्त टक्कर मिलेगी.

आपको मालूम हो कि ONDC की शुरूआत पिछले साल सितंबर में हुई थी. अब ये धीरे धीरे लोगों के बीच में पॉपुलर हो रहा है. हाल ही में इसने एक दिन में 10 हजार ऑर्डर्स का आंकड़ा छुआ है. और अब ये देश भर की 240 शहरों में सर्विस प्रोवाइड कर रहा है. चूंकि इसका सीधा सर लोगों की जेब पर पड़ रहा है इसीलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यहां तक की सोशल मीडिया पर भी लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- IPO लाने की तैयारी में RR KABLE, सेबी को भेजे ड्राफ्ट पेपर्स

फूड के अलावा इन चीजों की भी होगी डिलीवरी –

ONDC पर सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि रोजमर्रा के खाने की चीजें जैसे ग्रॉसरी, फ्रूट्स, डेयरी प्रोडक्ट, ब्यूटी पर्सनल केयर, फैशन की चीजें भी ऑर्डर कर सकते हैं. सारे ऑप्शन्स अलग-अलग कैटेगरी में दिख जाएंगे. सभी कैटेगरीज के लगभग 35 हजार व्यापारी इनके साथ जुड़ें हैं. ONDC के साथ Dunzo, Delhivery, boAt, ITC Meesho, Paytm, and PhonePe’s Pincode जैसे पार्टिसिपेंट्स का नेटवर्क है.

कैसे कर सकते हैं ONDC का इस्तेमाल –

ओएनडीसी पेटीएम ऐप पर इस्तेमाल किया जा सकता है. PayTm के सर्च बार में ondc  लिखें. वहां पर आपको कई कैटेगरीज दिखेंगी आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऑर्डर कर सकते हैं. अच्छा एक बात का ध्यान रखना जरूरी है. ये सर्विस अभी नई है इसीलिए यहां पर ज्यादा होटल्स रजिस्टर्ड नहीं है. हां पॉपुलर और बड़े होटल रेस्टोरेंट और स्टोर मिल जाते हैं लेकिन उमम्मीद है कि वक्त के साथ इसके साथ ज्यादा बिजनेस हाउस जुड़ेंगे. उम्मीद तो ये भी है कि ONDC काफी क्रान्तिकारी होने वाला है.

Bharat Express Live

Also Read