Bharat Express

Paytm Payments Bank: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर ने दिया PPBL से इस्तीफा, जल्द होगी नए चेयरमैन की नियुक्ति

Paytm Payments Bank Chairman Resigned: पेटीएम के फाउंडर विजय के इस्तीफा देने से पहले दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे चुके हैं. दिसंबर में शिंजिनी कुमार और SBI की पूर्व डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर मंजू अग्रवाल ने भी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL)

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा

Paytm News Today: पिछले कई हफ्तों से लगातार चर्चा में रहे पेटीएम से जुड़ी बड़ी खबर आई है. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने सोमवार (26 फरवरी) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. विजय शेखर बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे. उनके इस्तीफे के बाद PPBL का नया बोर्ड बनाया जा रहा है.

पेटीएम ने रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब जल्द ही नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू करेगा. यह भी पता चला है कि अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर उक्त बोर्ड के मेंबर होंगे. इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिब्बल भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में शामिल होंगे.

paytm

चार बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेगा PPBL

खबरें आ रही हैं कि संकट से उबरने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) अब चार बैंकों के साथ पार्टनरशिप करेगा. देश के जिन चार बड़े बैंकों से पार्टनरशिप करने की बात कही जा रही है, उनमें एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं. पेटीएम पेमेंट बैंक अपने UPI सर्विस को जारी रखने के लिए इन बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर सकता है.

RBI से लगा था पेटीएम पेमेंट बैंक को झटका

बहरहाल, पेटीएम पेमेंट बैंक रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन के चलते आरबीआई की कार्रवाई का सामना कर रहा है. आरबीआई ने 31 जनवरी को जारी सर्कुलर में कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा. साथ ही इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा. हालांकि, बाद में आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और अन्य ट्रांजैक्शंस की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया.

यह भी पढ़िए— क्या आप भी इस्तेमाल करते हैं Paytm? RBI ने 29 फरवरी के बाद वॉलेट सहित इन सेवाओं पर लगाया रोक

Bharat Express Live

Also Read