बाइक में पेट्रोल डलवाता हुआ शख्स
Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद आज सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई दरें जारी की हैं. देश के कई शहरों में तेल की कीमतें जहां आज भी स्थिर हैं, वहीं कुछ जगहों पर इनके दामों में परिवर्तन भी किया गया है. आइए जानते हैं देश के चार महानगरों समेत इन शहरों में तेल की कीमतें.
देश के चार महानगरों में आज के दिन ईधन की कीमतें
आज देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 106.31 रुपये, वहीं डीजल की दर 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल आज 106.03 रुपये के रेट से बिक रहा है, जबकि डीजल की दर 92.76 रुपये प्रति लीटर है. बात करें चेन्नई महानगर में पेट्रोल की दर की तो आज यहां पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है.
इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव
झांसी, भोपाल, जबलपुर, नोएडा, गोरखपुर, गाजियाबाद, बनारस, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, अजमेर, चंडीगढ, रेवाड़ी और मेरठ में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ परिवर्तन किया गया है. देश में आज जहां कुछ शहरों में पेट्रोल के दाम घटे हैं तो कुछ स्थानों पर इसके दाम बढ़े भी हैं.
इसे भी पढ़ें: Stock market live: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट खुले भारतीय बाजार
जाने गौतमबुद्ध नगर, जयपुर और पटना समेत इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल आज 96.65 रुपये तो डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है. बिहार के पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये तो डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
यूपी के लखनऊ में पेट्रोल की कीमत आज 96.57 रुपये तो डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. गुरुग्राम में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.10 रुपये तो डीजल का दाम 89.96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं जयपुर में पेट्रोल 108.62 रुपये प्रति लीटर तो एक लीटर डीजल की दर 93.85 रुपये है.
पंजाब के चंडीगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये तो डीजल की दर 84.26 रुपये प्रति लीटर है. यूपी के वाराणसी में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.67 रुपये की दर से बिक रहा है. मेरठ में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत जहां 96.43 रुपये रही, वहीं यहां डीजल 89.61 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के भोपाल में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 108.65 रुपये तो डीजल की दर 93.90 रुपये प्रति लीटर है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.