बिजनेस

Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

Petrol-Diesel Price Today:  तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल की कीमतों में बदलाव किया है. कुछ महीने पहले सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी. भारतीय तेल कंपनियां हर सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें अपडेट करती हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है, ब्रेंट क्रूड आज 86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 13 फरवरी के पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं.

दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

 दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

 चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- जानें Instagram पर ब्लू टिक पाने का आसान तरीका, तुरंत हो जाएंगे वेरिफाइड

एनसीआर में पेट्रोल डीजल की कीमतें क्या हैं?

सरकारी कंपनियों द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक, नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. साथ ही गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये और डीजल की कीमत 90.05 रुपये प्रति लीटर है.

अपने शहरों में जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में राज्य स्तर पर भी तेल की कीमतें अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य स्तर पर टैक्स अलग-अलग लगता है. आप भी अपने यहां पर एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं.  इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक प्राइस चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें. और बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें.

Dimple Yadav

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 33% महिला आरक्षण कानून को चुनौती देने वाली याचिका, याची को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण कानून को चुनौती देने…

1 min ago

Maha Kumbh: कुंभ में आए श्रद्धालुओं को 1 करोड़ ‘आरती संग्रह’ की प्रतियां नि:शुल्क बांटेगा Adani Group

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, यह हमारे लिए…

28 mins ago

Adani Foundation ने MP के शिवपुरी में परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र की आधारशिला रखी, 1500 से अधिक महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

इस अवसर पर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “यह सशक्तिकरण का युग है. हमें…

1 hour ago

‘देखो! इसके दांत कितने पक्के हैं..ये गुटखा भी नहीं खाता होगा’, MP में खोपड़ी से खेल रहे थे लड़के, जानें फिर क्या हुआ

मध्य प्रदेश के रीवा में शरारती युवकों ने नरकंकाल की खोपड़ी से खिलवाड़ किया. वीडियो…

1 hour ago