
Realme P3 Launch: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हर कोई ऐसा फोन चाहता है, जो तेज, स्थिर और दमदार परफॉर्मेंस दे. चाहे गेमिंग हो, मल्टीटास्किंग हो या प्रोफेशनल काम, यूजर्स को हमेशा बेहतरीन अनुभव की तलाश रहती है.
इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए रियलमी नए इनोवेशन लाने में आगे रहता है. कंपनी का मकसद है कि हर किसी को एडवांस तकनीक का फायदा मिले और हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन हर यूजर तक पहुंचे. अब रियलमी 19 मार्च को अपने दो नए स्मार्टफोन – रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी और रियलमी पी3 5जी लॉन्च करने जा रहा है. ये फोन अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल होंगे और कई नए फीचर्स से लैस होंगे.
रियलमी P3 अल्ट्रा 5G – दमदार चिपसेट और शानदार परफॉर्मेंस
रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है. इस चिपसेट का एंटूटू स्कोर 1.45 मिलियन से अधिक है, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल बनाता है. कंपनी का दावा है कि यह फोन अन्य ब्रांड्स के मुकाबले दोगुनी तेजी से काम करता है.
इस फोन को खासतौर पर गेमर्स, वीडियो एडिटर्स और मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 6000mAh बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन चलती है और पांच साल तक टिकाऊ रहती है. गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है.
रियलमी P3 5G – भारत का पहला स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 4 स्मार्टफोन
रियलमी पी3 5जी भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 4 चिपसेट दिया गया है. यह 4nm तकनीक पर बना है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है और परफॉर्मेंस शानदार मिलती है. इस फोन का बेंचमार्क स्कोर 750,000 है और यह 15% तेज CPU परफॉर्मेंस देता है.
फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जाती है. यह खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है, क्योंकि इसमें BGMI के लिए 90FPS सपोर्ट मिलता है. फोन में एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो इसे ज्यादा गर्म होने से बचाता है.
गेमिंग के लिए खास फीचर्स
रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी और पी3 5जी में GT बूस्ट फीचर दिया गया है, जिसे क्राफ्टन के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संचालित है, जिससे गेमिंग अनुभव और स्मूथ हो जाता है.
इसके अलावा, बीजीएमआई में 90FPS पर तीन घंटे तक गेमिंग का सपोर्ट, 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग, 13% बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस और 3.3 गुना तेज एआई प्रोसेसिंग जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं.
रियलमी 19 मार्च को “Ultra Slay Challenge: Beat Jonathan!” नाम से एक इवेंट भी करेगा. इसमें प्रोफेशनल गेमर जोनाथन लाइव स्ट्रीम में पी3 अल्ट्रा का टेस्ट करेंगे. इस दौरान दर्शकों को रियलमी पी3 अल्ट्रा जीतने का मौका मिलेगा.
यह इवेंट रियलमी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी और पी3 5जी रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे. तो अगर आप गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन के शौकीन हैं, तो 19 मार्च का इंतजार जरूर करें!
ये भी पढ़ें- Haier Appliances India का अगले 3-4 वर्षों में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर की बिक्री का लक्ष्य
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.