Bharat Express

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेलवेट का अधिग्रहण किया

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने वेलवेट ब्रांड का अधिग्रहण किया है, जिससे पर्सनल केयर क्षेत्र में इसका प्रभाव और बढ़ेगा. यह अधिग्रहण वेलवेट के समृद्ध इतिहास को नया रूप देने और रिलायंस के एफएमसीजी पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा.

reliance consumer products limited

लोकप्रिय एफएमसीजी ब्रांड वेलवेट को रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने अधिग्रहित कर लिया है. वेलवेट व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की पैकेजिंग के लिए प्रसिद्ध है. रिलायंस ने एक बयान में कहा कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ, आरसीपीएल वेलवेट ब्रांड में नई जान फूंकेगी और इसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएगी. यह बाजार में भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने और पुनः पेश करने की रिलायंस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीईओ केतन मोदी ने कहा, “हम वेलवेट का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. वेलवेट का इनोवेशन और लाखों लोगों तक पर्सनल केयर पहुंचाने में इसकी अहम भूमिका वाकई उल्लेखनीय है. हम इस विरासत को आगे बढ़ाने और वेलवेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं.”

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ काम का नया शुरुआत

वेलवेट के संस्थापक डॉ. सी. राजकुमार को “शेष राजा” के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 1980 में कारोबार की कमान संभाली और उनके शानदार विपणन विचारों ने व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों को हर भारतीय घर तक पहुंचा दिया. वेलवेट 1980 में शैम्पू पाउच के साथ बाजार में आया. यह नवाचार एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम साबित हुआ, जिससे व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद न केवल किफायती हो गए, बल्कि लाखों उपभोक्ताओं के लिए सुलभ भी हो गए.

सुजाता राजकुमार और अर्जुन राजकुमार ने कहा, “हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ काम करने और आरसीपीएल के लिए एक नया अध्याय शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो अपने उत्पादों की पहुंच का विस्तार करके वेलवेट को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा.”

वेलवेट उत्पादों के जुड़ने से आरसीपीएल के मौजूदा पोर्टफोलियो का और विस्तार होगा. विशेषज्ञों का मानना है कि इस अधिग्रहण से पर्सनल केयर और एफएमसीजी क्षेत्र में रिलायंस की उपस्थिति और मजबूत होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read