Bharat Express

कौन थी Twitter की नीली चिड़िया, क्यों Twitter के फाउंडर्स ने बनाया मीम डॉज को कंपनी का लोगो, जानें पूरी डीटेल

एलन मस्क के इस कदम के बाद ट्विटर पर लगातार #twitterlogo ट्रेंड कर रहा है. लोग उनके इस कदम पर तरह –तरह के रिएक्शन दे रहे हैं

TWITTER LOGO

Twitter CEO ELON MUSK Changed Logo-माइक्रो ब्लागिंग साइट twitter के सीईओ एलन मस्क ने आधी रात को  ट्विटर के लोगो को बदल कर सभी को चौंका दिया. वैसे तो एलन मस्क हमेशा ही अपने कारनामों की वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन ट्विवटर को खरीदने के बाद से उन्होने सबसे ज्यादा सुर्खियां अपने इसी नए वेंचर के कारण ही बटोरी. एलन मस्क ने ट्विटर की नीली चिड़िया की जगह मीम डॉज को ट्विटर का नया लोगो बनाया. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर इस कुत्ते को ही उन्होने अपनी कंपनी के नए लोगो के तौर पर क्यों चुना. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीम डॉज, डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित है जिसे मजाक के तौर पर शुरू किया गया था.

ये भी पढ़ें- अब इकोफ्रेंडली तरीके से होगी ZOMATO की डिलीवरी , कंपनी ने Yulu इलेक्ट्रिक बाइक से मिलाया हाथ

पहले भी डॉग का बिठाया था CEO की कुर्सी पर –

ये पहली बार नहीं है, जब एलन मस्क ने मीम डॉज का इस्तेमाल किया हो. इससे पहले भी वो इसे अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर चुके हैं.अगर आपको याद हो तो फरवरी में पराग अग्रवाल को सीईओ की कुर्सी से हटाने के बाद उन्होने  एक फोटो ट्वीट की थी. जिसमें उन्होने डॉज मीम को कंपनी के CEO की कुर्सी पर बैठा दिखाया था. साथ ही उन्होने लिखा था कि “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के हैं.

खैर अलहदा एलन मस्क की बातें तो किसी से छिपी नहीं है लेकिन ट्विटर के पुराने लोगो नीली चिडिया के बारे में कम लोगों को पता है. जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने ट्विटर को जुलाई 2006 में लॉन्च किया था.  हालांकि ट्विटर एक लाउड ओपिनियन स्टपेस है. लेकिन TWITTER  के संस्थापकों ने नीली चिड़िया को शांति का प्रतीक मानकर इसे अपना लोगो बनाया था. ट्विटर वाली इस चिड़िया का नाम फुटबॉल प्लेयर लैरी बर्ड के नाम पर टी लैरी बर्ड रखा गया था. ट्विटर का ओरिजिनल लोगो साइमन ऑक्सले (Simon Oxley) ने बनाया था. जिसे उन्होंने आईस्टॉक (iStock) वेबसाइट पर बेचने के लिए ऑफर किया था. इस लोगो को ट्विटर ने 15 डॉलर में खरीदा था

Also Read