Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. पूरे देश में तेजी के साथ प्रचार अभियान चल रहा है. नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंन आरोप लगाया है कि सरकार ने ऐसे इंतजाम किए हैं कि मुस्लिम मतदान न कर पाएं.
सीएम ने इस दौरान कहा कि हज पर जाने वालों को शुभकामनाएं, लेकिन हज जाने से पहले वोट दीजिए और फिर हज करने जाइये. जिलों में ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे मुस्लिम वोट न दे पाएं. उन्होंने आरोप लगाए कि केंद्रीय सुरक्षा बल बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि “मैं केंद्रीय सुरक्षा बलों से कहूंगी कि आप लोगों की नौकरी काफी लंबी है. काफी समय तक काम करना है. आप लोगों की बहुत इज्जत करती हूं. इसलिए ऐसा मत कीजिए की आप को बाद में दिक्कत हो. बीजेपी के कहने पर गोली मत चलाओ.”
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रोज सुबह नींद से उठकर देखिएगा प्रचार मंत्री का चेहरा. हर समय उनका ही चेहरा. नींद में भी उनका चेहरा देख आतंक हो रहा है.
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को दी X कैटेगरी की सुरक्षा, बीजेपी ने बशीरहाट से बनाया है प्रत्याशी
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं. जहां पर उन्होंने सुरक्षा बलों को चेतावनी देने के साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
-भारत एक्सप्रेस
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…