Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. पूरे देश में तेजी के साथ प्रचार अभियान चल रहा है. नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंन आरोप लगाया है कि सरकार ने ऐसे इंतजाम किए हैं कि मुस्लिम मतदान न कर पाएं.
सीएम ने इस दौरान कहा कि हज पर जाने वालों को शुभकामनाएं, लेकिन हज जाने से पहले वोट दीजिए और फिर हज करने जाइये. जिलों में ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे मुस्लिम वोट न दे पाएं. उन्होंने आरोप लगाए कि केंद्रीय सुरक्षा बल बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि “मैं केंद्रीय सुरक्षा बलों से कहूंगी कि आप लोगों की नौकरी काफी लंबी है. काफी समय तक काम करना है. आप लोगों की बहुत इज्जत करती हूं. इसलिए ऐसा मत कीजिए की आप को बाद में दिक्कत हो. बीजेपी के कहने पर गोली मत चलाओ.”
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रोज सुबह नींद से उठकर देखिएगा प्रचार मंत्री का चेहरा. हर समय उनका ही चेहरा. नींद में भी उनका चेहरा देख आतंक हो रहा है.
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय ने संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को दी X कैटेगरी की सुरक्षा, बीजेपी ने बशीरहाट से बनाया है प्रत्याशी
बता दें कि सीएम ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं. जहां पर उन्होंने सुरक्षा बलों को चेतावनी देने के साथ ही बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…