हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज नतीजे आ चुके हैं. इस चुनाव की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक रही ऐलानाबाद की भी थी. जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने अभय सिंह चौटाला को 15000 वोटों से मात दी है. बीजेपी के प्रत्याशी अमीर चंद तलवारा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष अरोरा को मात्र 885 वोट मिले और ये पांचवें स्थान पर रहे.
कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने चौटाला को हराया, जिन्होंने 2010 से चार बार सीट जीती थी और जिनके दादा देवी लाल देश के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जीत गई हैं. महिला पहलवान विनेश ने इसी साल कांग्रेस ज्वॉइन की थी. कुछ ही माह पहले वे ओलंपिक में खेली थीं. साथ ही वे दिल्ली में पहलवानों के आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 6015 वोटों से हराया है. 15 राउंड की मतगणना के बाद उन्हें यह जीत हासिल हुई. उन्होंने कुल 65080 वोट प्राप्त किए.
बेनीवाल के जीत का सफर
कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने चौटाला को हराया, जिन्होंने 2010 से चार बार सीट जीती थी और जिनके दादा देवी लाल देश के उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 2019 में चौटाला ने भाजपा के पवन बेनीवाल को हराया था, जबकि भरत सिंह बेनीवाल तीसरे स्थान पर रहे थे. इससे पहले, इनेलो नेता ने भरोसा जताया था कि वह आसानी से जीत हासिल करेंगे और उनका गठबंधन राज्य में सत्ता में आएगा.
चौटाला थे CM पद के उम्मीदवार
अभय चौटाला ने सिरसा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, “यह एक छोटा सा गांव है, हर परिवार से एक सदस्य हमारी बैठक में शामिल हुआ. हरियाणा में हमारे गठबंधन दलों की लहर है और हम सत्ता में आएंगे. आपको बताते चलें कि अभय सिंह चौटाला ने यह भी दावा किया था कि उनके गठबंधन सहयोगी इनेलो और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 20-25 सीटें जीत सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में जब बहन मायावती आएंगी तो हम प्रदेश में और अधिक समर्थन जुटाएंगे.
इनेलो-बसपा गठबंधन ने भी चौटाला को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर पेश किया. निवर्तमान विधानसभा में, अभय सिंह चौटाला 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र सदस्य थे, जबकि बसपा का सदन में कोई सदस्य नहीं था. इनेलो-बसपा गठबंधन ने भी चौटाला को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर पेश किया.