सीएम एकनाथ शिंदे.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने मुख्यमंत्री पद की रेस से खुद को अलग बताया. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. शिंदे ने कहा, “यह तय है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री महायुति गठबंधन का ही होगा.”
इंटरव्यू के दौरान सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) ने हमेशा कहा था कि शिवसेना (Shiv Sena) को कभी भी कांग्रेस (Congress) नहीं बनने दूंगा. लेकिन उद्धव ठाकरे ने अपने स्वार्थ और मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस का साथ लिया. कुर्सी के लालच में वह वहां गए, क्योंकि उन्हें लगा कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी. उद्धव ठाकरे ने बीजेपी (BJP) की पीठ में छुरा घोंपा.”
‘हिंदू हृदय सम्राट’ बोलकर दिखाएं
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर दिए बयान पर शिंदे ने कहा, “यह अच्छी बात है कि उन्होंने कुछ बोला. अभी तक उनकी शिवसेना के प्रति भावनाएं स्पष्ट नहीं थीं. लेकिन अगर उनमें हिम्मत है तो बालासाहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ बोलकर दिखाएं. उद्धव ठाकरे ने भी ऐसा कभी नहीं कहा.”
अमित शाह की प्रतिक्रिया
गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान दिया. 10 नवंबर को शाह ने कहा था, “महाराष्ट्र में महायुति की सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह तीनों पार्टियां (BJP, Shiv Sena and NCP factions) मिलकर तय करेंगी. लेकिन यह तय है कि शरद पवार (Sharad Pawar) को मुख्यमंत्री चयन की प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं दी जाएगी.” अमित शाह ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें झूठी कहानियां गढ़ने की आदत है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की स्थिति
महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में कुल 288 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 145 सीटों की आवश्यकता होती है.
वोटिंग: 20 नवंबर 2024
गिनती: 23 नवंबर 2024
2019 के विधानसभा चुनाव परिणाम:
बीजेपी: 105 सीटें
शिवसेना: 56 सीटें
एनसीपी: 54 सीटें
कांग्रेस: 44 सीटें
2019 के चुनावों के बाद शिवसेना ने NDA गठबंधन से अलग होकर कांग्रेस और NCP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य
महाराष्ट्र में इस समय एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं. महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिंदे गुट शिवसेना, और एनसीपी का एक धड़ा) इस चुनाव में मजबूत स्थिति में है. अब देखना होगा कि 23 नवंबर को मतगणना के बाद कौन सत्ता की कुर्सी पर बैठता है.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.