चुनाव

छठे चरण में लोकसभा की 58 सीटों पर मतदान आज, 11 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे 889 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली की सभी सात सीट सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीट पर शनिवार को मतदान होगा. इस चरण में 889 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला 11 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे. चुनाव आयोग ने सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटें, हरियाणा की सभी 10 सीटें , जम्मू-कश्मीर की एक सीट, झारखंड की चार, दिल्ली की सभी सात सीटें, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 14 और पश्चिम बंगाल की आठ सीटें शामिल हैं.

58 सीट पर कुल 889 उम्मीदवार मैदान में

58 सीट पर कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं. ओडिशा की 42 विधानसभा सीटों पर भी छठे चरण में मतदान हो रहा है. राज्य में विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हो रहे हैं. इस चरण में दिल्ली और हरियाणा की सभी संसदीय सीटों पर मतदान होगा. चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में दो पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

मेनका गांधी, ​​’निरहुआ’ से लेकर इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

चुनावी मैदान में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शामिल हैं. बांसुरी स्वराज, सोमनाथ भारती, मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, दिनेश लाल यादव उर्फ ​​’निरहुआ’, धर्मेंद्र यादव, अभिजीत गंगोपाध्याय, अग्निमित्रा पॉल, नवीन जिंदल, राज बब्बर, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और अपराजिता सारंगिया अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं.

कैसा रहेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी शनिवार को मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों में चक्रवात का ‘‘कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं’’ होने का अनुमान जताया है. बयान में हालांकि इस संबंध में कोई विवरण नहीं दिया गया है.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में है  ये है प्रमुख उम्मीदवार

छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में संबलपुर (ओडिशा) से धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा), उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी (भाजपा) व कन्हैया कुमार (कांग्रेस), सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) से मेनका गांधी (भाजपा), अनंतनाग-राजौरी (जम्मू और कश्मीर) से महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), तमलुक (पश्चिम बंगाल) से अभिजीत गंगोपाध्याय (भाजपा), करनाल से मनोहर लाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Himachal: हिमाचल के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करते दिखे PM मोदी, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखी यह खास बात

जानें 6वें चरण में कितने पुरुष और महिला मतदाता 

इस चरण में 11.13 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं. इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5,120 ‘तृतीय लिंगी’ मतदाता शामिल हैं. शेष 57 सीट के लिए अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा और मतगणना चार जून को होगी. अब तक 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 428 सीट पर मतदान पूरा हो चुका है.

Rohit Rai

Recent Posts

हेमंत सोरेन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने मुख्यमंत्री की जमानत को SC में दी चुनौती

हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी को करीब आठ घंटे तक…

1 hour ago

इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे युवक को मेडिकल बोर्ड भेजने से High Court का इनकार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

उच्च न्यायालय ने कहा कि मामले के तथ्य संकेत देते हैं कि व्यक्ति को यांत्रिक…

3 hours ago

आभूषण उद्योग में Ornate Jewels ने बनाई अलग पहचान, नायाब शिल्प कौशल के दम पर लहराया कामयाबी का परचम

ऑर्नेट ज्वेल्स की शुरुआत एक कमरे से हुई थी. जिसके बाद इसका कारवां तेजी के…

3 hours ago

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद

कुठआ जिले में हुआ आज का हमला जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों…

4 hours ago

“देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा”, अवैध अप्रवासियों को लेकर बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कही ये बात

गृह मंत्रालय के चौंकाने वाले खुलासे के अनुसार, भारत में अवैध अप्रवासियों की संख्या आज…

5 hours ago

हैरान कर देने वाले इन तथ्यों से समझिए ब्रह्मांड में हमारी हैसियत क्या है

ब्रह्मांड के तमाम रहस्यों से अब तक पर्दा नहीं उठ सका है. हालांकि वैज्ञानिकों की…

5 hours ago