Bharat Express

PM Modi In Himachal: हिमाचल के खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद करते दिखे PM मोदी, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखी यह खास बात

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में जनसभाएं कीं. इस दौरान उन्होंने ​यहां के खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया.

हिमाचल में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे. लगातार चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त चल रहे पीएम मोदी ने कुछ वक्त यहां की खूबसूरत वादियों में बिताया. इस दौरान वह अपने कैमरे में प्रकृति के खूबसूरत नजारों को कैद करते भी दिखे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिमाचल दौरे के इस खूबसूरत लम्हों का एक वीडियो भी शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)

वीडियो शेयर कर लिखी ये खास बात

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिमाचल के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दर्शनीय हिमाचल प्रदेश! व्यस्त चुनाव प्रचार के बीच मैं सुंदर प्राकृतिक परिवेश की कुछ झलकियां कैद करने से खुद को नहीं रोक सका. यहां हिमाचल में होने से मेरी यहां की पिछली यात्राओं की कई यादें ताजा हो गईं. इस राज्य से मेरा रिश्ता बहुत मजबूत है.’

कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के नाहन व मंडी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इन सभाओं में वो कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की पवित्र भूमि और यहां के मेहनती लोगों के साथ जो भद्दा मजाक किया है, उसके एक नहीं अनेक उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों से जुड़े वन रैंक-वन पेंशन पर भी पाप करने में कांग्रेस को शर्म नहीं आई! कांग्रेस ने भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों को अपने हाल पर छोड़ दिया था, लेकिन आज फर्क देखिए.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read