फिल्म भोला (फोटो)
Bholaa Leak: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ अपने ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. गुरुवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म का लंबे समय से अजय देवगन के फैंस इंतजार कर रहे थे. वहीं इसके ऑनलाइन लीक होने की भी सूचना आ रही है. ऐसा होने पर मेकर्स को भारी नुकसान होने की आशंका है.
रिलीज से पहले लीक होने की बात
मिली जानकारी के अनुसार फिल्म ‘भोला’ के अपनी रिलीज से 2-3 दिन पहले ही लीक होने की बात सामने आ रही है. इंटरनेट पर फिल्म के उपलब्ध होने के दावे किए जा रहे हैं. फिल्म के कई पाइरेटेड साइट्स पर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है. हालांकि इसे लेकर पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. कई बार कुछ पाइरेटेड साइट्स ट्रैफिक पाने के लिए भी ऐसा करती हैं. इससे पहले भी कई फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने की बात सामने आ चुकी है.
लीक होने पर अजय देवगन ने दिया यह रिएक्शन
फिल्म ‘भोला’ के लीक होने पर एक्टर अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. अजय देवगन ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के लीक होने को लेकर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘पायरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!’
Piracy karne waale Shaitaan nahi, ticket khareed kar movie dekhne waale Chattaan bano! https://t.co/S1aV2DRmd4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
साउथ की सुपर हिट फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है भोला
फिल्म भोला साउथ में बनी और सुपर हिट तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है. कैथी के निर्देशक लोकेश कनगराज हैं. वहीं फिल्म भोला का निर्देशन अजय देवगन ने किया है. तमिल भाषा में बनी फिल्म कैथी ने सफलता के तमाम रिकार्ड अपने नाम किए थे. यही कारण है कि अब अजय देवगन की फिल्म भोला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं. ऐसे में फिल्म के लीक होने से इसकी कमाई पर भी असर पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड से दूर नहीं प्रियंका चोपड़ा! फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में आएंगी नज़र, शाहरुख खान भी निभा सकते हैं रोल
फिल्म में अजय देवगन जहां मुख्य भूमिका में दिख रहे हैं वहीं इसे अजय देवगन फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय मिश्रा, किरण कुमार, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और दीपक डोबरियाल जैसे एक्टर काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.