Bharat Express

Avtar The Way of Water: जेम्स कैमरून की इमेजिनेशन और टेक्नोलॉजी का लाजवाब नमूना है अवतार 2, थियेटर में धमाल मचाने को है तैयार

Avatar 2: यह फिल्म 3.12 घंटें की है. इस फिल्म में जेम्स कैमरून की लाजवाब कल्पना और आधुनिक टेक्नोलॉजी का बेहद ही शानदार मेल है

avatar-the-way-of-water

अवतार- द वे ऑफ वॉटर

Avatar- The Way of Water: रिलीज से पहले ही फिल्म अवतार 2 सुर्खियों में है. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की खास बात ये है कि फिल्म के हर सीन आपको आश्चर्यचकित करने वाले हैं. ये फिल्म मशहूर निर्माता और निर्देशक जेम्स कैमरून ने बनाई है. जेम्स कैमरून एक कनाडियन फिल्म निर्देशक,पटकथा लेखक और निर्माता हैं. फिल्म अवतार का ये दूसरा सिक्वल है. फिल्म के पहले पार्ट ने भी खूब धमाल मचाया था.

इससे पहले, Avatar का पहला भाग 2009 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म का नाम पहले प्रोजेक्ट 880 था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर अवतार किया गया. इस फिल्म का अनुमानित बजट $300 मिलियन से अधिक था और इसे पूरी तरह से कंप्यूटर के जरिए एनीमेशन के तहत बनाया गया है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट 80 पन्नों में लिखी गयी थी. यह स्क्रिप्ट उन्होंने 1995 में ही लिखी थी. जब आप फिल्म देख रहे होंगे तो आप को ये ख्याल जरूर आयेगा कि आखिर जेम्स कैमरून ने पैंडोरा नामक दुनिया को किस तरह से कल्पना की होगी, फिर उसे लिखा होगा और उसे हकीकत में कैसे उतारा होगा.

आपको बताते चलें कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा पानी के नीचे फिल्माया गया है जो कि फिल्म के नाम से ही जाहिर होता है. फिल्म में पानी के भीतर फिल्माए गए सभी के सभी एक्शन बेहद ही शानदार हैं और उतने ही बारीकी से इसे पर्दे पर उतारा भी गया है. बागी बनकर एक नावी बन जाने वाले और पैंडोरा में अपनी दुनिया बसा लेने वाले जैक सली से बदला लेने और पैंडोरा नामक रचित दुनिया पर कब्ज़ा करने की इस कहानी में इंसानी जज्बातों का भी खयाल रखा गया है और उसे तवज्जो भी दी गयी है. फिल्म की पूरी कहानी को आप देखेंगे तो ये जैक सली और उसके परिवार के आस-पास घूमती दिखेगी.

ये भी पढ़ें: Avatar The Water: एडवांस बुकिंग में अवतार 2 ने काटा गदर, टिकटों की बिक्री उड़ा देगी होश

कल्पना और आधुनिक टेक्नोलॉजी का बेजोड़ संयोजन

यह फिल्म 3.12 घंटें की है. इस फिल्म में जेम्स कैमरून की लाजवाब कल्पना और आधुनिक टेक्नोलॉजी का बेहद ही शानदार मेल है, जिसे थ्रीडी फॉर्मेट में और बड़े पर्दे पर देखना एक शानदार अनुभव होगा और इस तरह की फिल्म देखते समय आपको कभी भी बोरियत महसूस नहीं होगी. फैंस जेम्स कैमरून के इस सिनेमाई कारनामे को एक लम्बे समय तक याद रखेंगे .

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read