Shreyas Talpade
Shreyas Talpade: ‘कोविशील्ड वैक्सीन’ के कारण खून के थक्के जमने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी ट्विटर पर अपनी चिंताएं जाहिर कीं है. अब इस खबर पर बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने रिएक्ट किया है. बता दें कि अभिनेता को पिछले साल दिल का दौरा पड़ा था. वहीं अब एक्टर ने कोविड-19 टीकों बड़ी बात कही है.
उन्होंने पर्याप्त सावधानी बरतने, अपने सही खाना खाने के साथ व्यायाम करने के बारे में बात की, उन्होंने COVID-19 वैक्सीन के बारे में भी काफी कुछ कहा. उन्होंने नियमित दिनों के दौरान लोगों को दिल का दौरा पड़ने और यहां तक कि मरने की कई घटनाओं का भी जिक्र किया.
COVID-19 वैक्सीन पर क्या बोले श्रेयस
अभिनेता श्रेयस तलपड़े को पिछले साल अक्टूबर में दिल का दौरा पड़ा था. हालांकि, अब एक्टर की तबीयत काफी बेहतर है और वह अपने काम पर लौट आए हैं, लेकिन एक बार फिर श्रेयस ने अपने अनुभव साझा किए हैं. एक्टर ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘मैं सिगरेट नहीं पीता. मैं रेगुलर ड्रिंक नहीं करता. महीने में कभी एक या दो बार पी लिया तो वो भी लिमिट में. तंबाकू नहीं खाता. हां, कोलेस्ट्रोल थोड़ा बढ़ा रहता है. पर मुझे बताया गया कि अब वो भी नॉर्मल है. और उसके लिए मैं दवा भी ले रहा था, जिससे वो नीचे आ रहा था. डायबिटीज नहीं है, न ब्लड प्रेशर है तो फिर अब और दूसरी क्या वजह हो सकती है? हम पूरी तरह से सावधान रहे.’
क्या हार्ट अटैक का कारण है वैक्सीन?
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने अपने हार्ट अटैक पर बात की है. इस दौरान उन्होंने एक शॉकिंग दावा किया. एक्टर ने कहा कि वो इस बात को नकारनहीं सकते कि COVID-19 वैक्सीन का उनके हार्ट अटैक से कोई लेना-देना नहीं है.एक्टर ने ये भी बताया की कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद ही मुझे थोड़ी थकान महसूस होने लगा था. इसमें कुछ तो सच होगा. हम पूरी तरह से इस थ्योरी को नकार नहीं कर सकते. हो सकता है ये कोविड की वजह से हुआ हो, या फिर वैक्सीन की वजह से, मुझे नहीं पता. पर कुछ तो है, जो इससे जुड़ा है. क्योंकि कोरोना के बाद ही मुझे वो सब एहसास होना शुरू हुआ.’ श्रेयस ने बताया कि पहले उन्हें हार्ट अटैक आया, फिर कार्डियक अरेस्ट भी हुआ.
कोविड वैक्सीन के बारे एक्टर ने उठाए कई सवाल
चूंकि उन्हें संदेह है कि टीके का उनके दिल के दौरे से कुछ लेना-देना है, इसलिए वह इसके बारे में और अधिक जांच करना चाहेंगे. श्रेयस ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हम वास्तव में नहीं जानते कि हमने अपने शरीर के अंदर क्या ले लिया है. हमने कंपनियों पर भरोसा किया. मैंने COVID-19 से पहले ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुना. मैं जानना चाहता हूं कि वैक्सीन ने हम पर क्या प्रभाव डाला है. मुझे यकीन नहीं है इस वैक्सीन पर. जब तक मेरे पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं, तब तक कोई भी बयान देना व्यर्थ है. फिर भी, मैं यह जानना चाहता हूं कि इसने हमारे शरीर पर क्या प्रभाव डाला है.’
-भारत एक्सप्रेस