Salman Khan
Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में गिरफ्तार अनुज थापन की आत्महत्या मामले में आरोपी की मां ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और आरोपी की आत्महत्या को हत्या बताया है. आरोपी की मां की ओर से दायर याचिका में पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की गई है. इसी के साथ ही आरोपी की मां ने बेटे की मौत को संदेहास्पद बताया है. इस मामले में आरोपी की मां ने सलमान खान को भी आरोपी बनाया है और कहा है कि उसके बेटे के साथ पुलिस अधिकारियों ने क्रूरता दिखाई और इतनी यातना दी कि उसकी मौत हो गई.
बता दें कि अनुज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, लेकिन रिपोर्ट में क्या आया है, इसका अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. तो उधर बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरोपी अनुज की आत्महत्या पर संदेह जताने वाली और सीबीआई जांच की मांग वाली इस याचिका को मंज़ूर कर लिया है और अब बहुत जल्द ही इस पर सुनवाई भी हो सकती है. फिलहाल इस पूरे मामले पर राज्य की सीआईडी जांच कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन की कस्टडी में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली थी लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद क्राइम ब्रांच की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अनुज की मां ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में साफ तौर पर कहा है कि अनुज की मौत कस्टडी में हुई है और संदेहास्पद है. ऐसे में इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. अनुज की मां ने ये भी कहा है कि सीबीआई जांच से ही सच सामने आएगा.
जेल में लगा ली थी फांसी
बता दें कि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिसमें से दो पर सलमान के घर के बाहर फायरिंग का आरोप था. तो वहीं दो को हथियार सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इनमें से ही एक अनुज थापन था जिसे क्राइम ब्रांच की कस्टडी में रखा गया था. उसकी मौत को लेकर पुलिस ने दावा किया था कि अनुज ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिसा ने दावा किया था कि आरोपी ने दरी से फंदा बनाया था और उसी से फांसी लगा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
वकील ने किया है हत्या का दावा
दूसरी ओर अनुज (32) की आत्महत्या के मामले में उसके वकील अमित मिश्रा ने हत्या का दावा दिया है. उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपी से जबरन पूछताछ की जिससे उसकी जान चली गई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.