Bharat Express

“भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद रहा तो लड़ूंगी लोकसभा चुनाव”, क्या राजनीति में आने वाली हैं एक्ट्रेस कंगना रनौत?

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उतना ही नहीं आए दिन पोलिटिकल बयानों को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. अब उन्होंने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. उतना ही नहीं आए दिन पोलिटिकल बयानों को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. कंगना से अक्सर पॉलिटिक्स में एंट्री करने को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. लेकिन अब उन्होंने पॉलिटिक्स में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है. कंगना रनौत ने कहा कि अगर प्रभु श्री कृष्ट की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव में उतरेंगी.

कंगना ने द्वारकाधीश मंदिर के किए दर्शन

कंगना गुजरात के प्रसिद्ध यात्राधाम द्वारका के जगत मंदिर पहुंचीं. वहां पहुंचकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की थी. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस नें कैप्शन में लिखा था “कुछ दिनों से मेरा हृदय बहुत व्यथित था, मन चाह रहा था कि द्वारकाधीश के दर्शन करूँ द्वारका. वहीं कंगना द्वारकाधीश मंदिर से लौटने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताती है “यह अविश्वसनीय था. मैं हमेशा कहती हूं कि द्वारका दिव्य है. हमें जितना हो सके आना चाहिए. भगवान कृष्ण का स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं.

लोकसभा चुनाव लड़ेंगीं कंगना?

कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर प्रभु श्री कृष्ट की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव में उतरेंगी. इसके साथ ही कयास तेज हो गए हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा उन्हें उम्मीदवार बना सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

दशहरे पर किया था रावण दहन

कंगना रनौत ने श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका में मंदिरो के दर्शन किए. वह साड़ी पहनकर दर्शन करने पहुंची थीं. इस बार दशहरे के मौके पर भी दिल्ली के लालकिले पर होने वाली मशहूर लवकुश रामलीला में रावण दहन करने कंगना रनौत पहुंची थीं. आम तौर पर यहां प्रधानमंत्री रावण दहन किया करते थे. इस बार कंगना का पहुंचना भी इस ओर संकेत था कि वह पॉलिटिकल एंट्री कर सकती हैं. बताया गया था कि महिला आरक्षण कानून बनने की वजह से इस बार महिला से रावण दहन करवाया गया है.

राम मंदिर पर भी बोलीं कंगना

कंगना रनौत ने कहा कि 600 साल के संघर्ष के बाद आज राम मंदिर तैयार हो रहा है. भाजपा की वजह से देश को यह दिन देखने को मिला है. उन्होंने कहा, हम बडडी धूमधाम से मंदिर को फिर से स्थापित कर रहे हैं. यह सनातन धर्म के लिए एक बड़े उत्सव की तरह है. बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म तेजस रिलीज हुई है. हालांकि इस फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी सुस्त रही है. इसी बीच कंगना रनौत द्वारका पहुंची. उन्होंने कहा, मन बहुत परेशान था. ऐसे में मन हुआ कि द्वारकाधीश के दर्शन करूं. श्रीकृष्ण की नगरी में आते ही सारी चिंताएं टूटकर कदमों में गिर गईं. मेरा मन स्थिर हो गया. आनंद की अनुभूति हो रही है.

 

Bharat Express Live

Also Read