Don 3 Announcement : फरहान अख्तर ने एक बड़ा धमाका करते हुए ‘डॉन’ फ्रैचाइजी की डॉन-3 मूवी का ऐलान कर दिया है. बुधवार को इस मूवी का टीजर आउट हुआ और इस बार अमिताभ बच्चन या शाहरुखान नहीं, बल्कि रणवीर सिंह को डॉन के किरदार में उतारा जा रहा है. डॉन-3 के टीजर में रणवीर सिंह को बेहद ही सस्पेंस और इंटेंस लुक के साथ दिखाया गया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में गदर-2 के बाद इसे एक बड़ा थ्रिल माना जा रहा है.
टीजर में रणवीर सिंह एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में चेयर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. सामने की बिल्डिगों का आलीशान नाजारा दिखाई दे रहा है. टिजर के आखिरी सेकंड में रणवीर का चेहरा दिखाई देता है. तब इसमें वायस-ओवर के साथ सस्पेंस का ही बोलबाला है. दमदार वॉयसओवर के साथ टीजर में आवाज आती है- शेर जो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं सब. उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं. मौत से खेलना जिदंगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है.”
शाहरुख खान के फैन जाहिर कर रहे नाराजगी
डॉन-3 के ऐलान से शाहरुख खान के फैन नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनके मुताबिक शाहरुख के अलावा डॉन का किरदार आज के दौर में और दूसरा एक्टर नहीं कर सकता. हालांकि, इन सबके अलावा लोगों को 42 साल पहले वाला डॉन ही याद आता है, जिसने ऐलानिया तौर पर ‘छोरा गंगा किनारे वाले..” को सिनेमा जगत में हमेशा के लिए एक नजीर बना दिया.
अमिताभ बच्चन के फैन्स भी भावुक नजर आए
डॉन-3 के टीजर रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन के फैन्स भी काफी भावुक नजर आए और उन्होंने बतौर डॉन उनकी भूमिका को बेस्ट बताया है.
नए डॉन के ऐलान के बाद अमिताभ बच्चन के फैन्स लगातार ट्वीट कर रहे हैं और उन्हें अपना असला डॉन बता रहे हैं.
There is only one Don
The real Don
Even fine actor As SRK not suited the role of Don.
I love Farhan as Film maker he Dir some great films.
& now New Don is coming…
From all this only one thing happens
This empowers Amitabh Bachchan more & more as Don.
Look at him… there is no… pic.twitter.com/6YNVyotoXe— Moses Sapir (@MosesSapir) August 8, 2023
यह भी पढ़ें: I Love New Year पर बोलीं कंगना रनौत- मैं सनी देओल की बड़ी फैन, जिन लोगों को GADAR 2 से जलन वो ही फैला रहे हैं झूठ
फिल्म डॉन को 7 लाख रुपये में तैयार किया गया था
1978 में आई फिल्म डॉन को 7 लाख रुपये में तैयार किया गया था. उस दौरान फिल्म ने देखते ही देखते 7 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी. तब यह उस दौर में भारी-भरकम रकम थी. इस फिल्म के साथ ही अमिताभ बच्चन ने स्टारडम की दुनिया में एक बड़ी छलांग लगाई थी. लोग डॉन के अवतार में उनके जबरदस्त फैन हो गए थे. बहरहाल, आज की डॉन एक बड़े और मेगा बजट के साथ रिलीज होने जा रही है. लेकिन, डॉन-2 की तरह इसकी भी टक्कर असली डॉन से ही है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.