Bharat Express

Dunki Box Office Collection Day 2: शाहरुख की ‘डंकी’ का बॉक्स ऑफिस पर डंका, क्या पठान और जवान पर पड़ेगी भारी?

Dunki Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ सिनेमाघरों में आ गई है. फिल्म, जो क्रिसमस 2023 वीकेंड में प्रभास की सालार के साथ जोरदार टक्कर के लिए तैयार है.

Dunki Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ आखिरकार 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ गई है. फिल्म, जो क्रिसमस 2023 वीकेंड में प्रभास की सालार के साथ जोरदार टक्कर के लिए तैयार है, जो आज 22 दिसंबर रिलीज हुई है. डंकी में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

बात करें पहले दिन की तो फिल्म ने 35.23 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली. चलिए यहां जानते हैं ‘डंकी’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है. हालांकि वीकडेज होने की वजह से फिल्म को सिनेमाघरों में बहुत ज्यादा फुटफॉल नहीं मिला. वहीं अब ‘डंकी’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लैश

इस साल के सबसे बड़े क्लैश यानी शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ प्रभास की ‘सालार’ का क्लैश आज (22 दिसंबर) होने वाला है. जाहिर तौर पर आज के बाद ही समझ आएगा कि ‘डंकी’ कहां टिकती है, क्योंकि ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग बहुत तगड़ी है.

जानें कलेक्शन

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘डंकी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती कमाई के आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. फिल्म की कमाई का पहले दिन का ये आंकड़ा शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान और जवान से कम है. वहीं हालिया रिलीज फिल्म एनिमल का ओपनिंग डे कलेक्शन भी ‘डंकी’ से ज्यादा था.

इन फिल्मों के पहले दिन की कमाई की बात कें तो जवान ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ की ओपनिंग की थी पठान ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था. एनिमल का पहले दिन का कलेक्शन 63.8 करोड़ रुपये रहा थाटाइगर 3 ने 43 करोड़ से ओपनिंग की थी.

सालार और डंकी में होगा कड़ा मुकाबला

आज सिनेमाघरों में प्रभास की सालार भी रिलीज हो गई है. सालार ने एडवांस बुकिंग (45.34 करोड़) में ही डंकी के ओपनिंग डे कलेक्शन (30 करोड़) से ज्यादा कमाई कर ली है. ऐसे में प्रभास की फिल्म के पहले दिन बंपर कलेक्शन करने की उम्मीद है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read