मनोरंजन

नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ के खिलाफ दर्ज हुई FIR, भगवान श्रीराम को बताया मांसाहारी, “Love Jihad” को बढ़ावा देने का भी आरोप

Nayanthara: एक्ट्रेस नयनतारा इस समय काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ के निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. वहीं, अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, शिव सेना के नेता रह चुके रमेश सोलंकी ने नयनतारा की फिल्म ‘Annapoorani’ के मेकर्स के खिलाफ केस कर दिया है उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है. आरोप लगाया है कि इस मूवी में हिंदू समुदाय की भावना को आहत किया गया है. मेकर्स ने भगवान राम का अपमान किया है. इतना ही नहीं, रमेश सोलंकी ने सोशल मीडिया पर इस मूवी को ‘एंटी हिंदू’ भी कहा है. साथ ही उन चीजों के बारे में भी इशारा किया, जो समस्या से भरी हैं.

लव जिहाद को प्रमोट कर रही नयनतारा

रमेश सोलंगी ने X हैंडल पर दावा किया है किया है कि नयनतारा की फिल्म ‘Annapoorani’ लव जिहाद को प्रमोट कर रही है. उन्होंने मुंबई पुलिस से और महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडनवीस से निवेदन किया है कि वह इसके खिलाफ सख्त कारवाई करें और फिल्म के मेकर्स और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix के खिलाफ FIR रजिस्टर करें.

फिल्म को राम मंदिर से जोड़ा

एक्स हैंडल पर रमेश सोलंकी ने लिखा, ‘इस समय पर, जबं पूरी दुनिया भगवान श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा की खुशियां मना रहा है. वहीं, नेटफ्लिक्स पर जी स्टूडियो, नाद स्टूडियोज और ट्रिडेंट आर्ट्स की प्रोड्यूस्ड एंटी-हिंदू फिल्म ‘Annapoorani’ रिलीज हो चुकी है. पहला- हिंदू पुजारी की बेटी नमाज अदा कर बिरयानी बना रही है दूसरा- ये मूवी लव जिहाद को प्रमोट कर रही है. तीसरा फरहान इसमें एक्ट्रेस को मीट खाने के लिए उकसा रहा है. ये कह रहा है कि भगवान श्री राम भी मीट खाते थे.’

नयनतारा को बताया ‘एंटी हिंदू’

रमेश सोलंकी ने अपनी शिकायत की कॉपी भी शेयर किया है और इसमें नेटफ्लिक्स और जी स्टूडियो को टैग किया है और कहा कि इन्होंने जानबूझकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए प्राण प्रतिष्ठा के आसपास यह फिल्म बनाई और रिलीज की है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार और पुलिस को टैग किया है और सभी के खिलाफ हिंदू भावना आहत करने के लिए FIR दर्ज कराने की मांग की है.

नयनतारा पर भी केस करने की मांग की

रमेश सोलंकी ने यह भी बताया कि फिल्म में एक्ट्रेस नयनतारा के पिता एक मंदिर के पुजारी हैं, जो भगवान विष्णु के लिए भोग भी बनाते हैं. लेकिन उनकी बेटी को ‘मांस पकाना, मुस्लिम से प्यार करना, रमज़ान इफ्तार के लिए जाना और नमाज अदा करना’ दिखाया गया है. शिव सेन के पूर्व नेता ने डायरेक्टर निलेश कृष्णा, नयनतारा, प्रोड्यूसर जतिन सेठी, आर रवींद्रन और पुनीत गोयनका, मोनिका शेरगिल (नेटफ्लिक्स इंडिया हेड), शारिक पटेल (जी स्टूडियो के चीफ बिजनेस ऑफिसर) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.

जानिए कैसी है फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’

नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘Annapoorani’ के साथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की क्योंकि यह उनकी 75वीं फिल्म थी. नीलेश कृष्णा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, जय और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को धीमी प्रतिक्रिया मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की.

 

निहारिका गुप्ता

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

2 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

3 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

3 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

5 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

6 hours ago