
छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके हैं स्टार्स
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: देश के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज, मराठा साम्राज्य के संस्थापक और भारतीय इतिहास के महानायक, का जन्म 19 फरवरी 1630 को एक मराठा परिवार में हुआ थ. वह न केवल मराठा गौरव के प्रतीक थे, बल्कि भारतीय गणराज्य के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. उन्होंने कई सालों तक मुगलों से संघर्ष किया और अपने साहस व रणनीति से उन्हें पराजित किया. उनकी वीरता और संघर्ष की गाथा को हिंदी सिनेमा ने भी कई बार बड़े पर्दे पर जीवंत किया है. ऐसे में आज हम आपको उनकी जयंती के मौके पर उन कलाकारों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार को पर्दे पर निभाया और दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपने दमदार एक्टिंग की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. फैंस उनकी फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते हुए नजर आ चुके हैं.
शरद केलकर
छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपना हुनर दिखा चुके शरद केलकर भी बड़े पर्दे पर छत्रपति शिवाजी का किरदार निभा चुके हैं. ओम राउत की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में शरद केलकर ने राजे शिवाजी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी वहीं सैफ उदयभान सिंह राठौर के किरदार में नजर आए थे.
अमोल कोल्हे
अभिनेता अमोल कोल्हे ने कई बार पर्दे पर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया है. सबसे पहले, उन्होंने स्टार प्रवाह की लोकप्रिय सीरीज ‘राजा शिवछत्रपति’ में शिवाजी महाराज की भूमिका अदा की. इसके बाद, फिल्म ‘राजमाता जीजाऊ’ में भी उन्होंने एक बार फिर छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाया, जो उनकी माता जीजाबाई के जीवन पर आधारित थी. इसके अलावा, अमोल कोल्हे ने हिंदी सीरीज ‘वीर शिवाजी’ में भी मराठा योद्धा के रूप में दर्शकों का दिल जीता.
यह भी पढ़ें: ‘देवी के पापा’ प्रिंटेड टीशर्ट पहन लाडली संग नजर आए करण, Bipasha Basu ने दिखाई झलक
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.