Heartbreak Insurance Fund: दिल टूटने पर अक्सर लोग निराश और हताश हो जाते हैं. दुनिया मे कोई भी हो प्यार में धोखा खाना कोई नई बात नहीं है. लेकिन अगर धोखा मिलने पर पैसे मिलें तो वह एक चौंकाने वाली बात है. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक ब्रेकअप की स्टोरी वायरल हो रही है. दरअसल, प्रतीक आर्यन नाम के एक लड़के का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. प्रतीक ने अपने ट्वीट में दावा किया कि उसे गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने पर 25 हजार रुपये मिले हैं. लड़के का कहना है कि ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ (Heartbreak Insurance Fund) के तहत उसको यह राशि मिली है, क्योंकि उसकी ग्रर्लफ्रेंड ने उसे धोखा दिया. अब प्रतीक के इस ट्वीट पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हर महीने 500 रुपये जमा करने का समझौता
प्रतीक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपने पोस्ट में लिखा है कि उसका एक लड़की पर दिल आ गया था और फिर दोनों रिलेशन में आ गए थे. अपनी प्रेम कहानी शुरू करने के बीच उसने और गर्लफ्रेंड ने तय किया था कि वह दोनों हर महीने 500 रुपये एक ज्वॉइंट अकाउंट में जमा करेंगे. दोनों ने यह समझौता इसलिए किया था कि जिससे कल को दोनों में से जो धोखा खाएगा, उसे हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड की पूरी राशि दे दी जाएगी. प्रतीक को 25 हजार रुपये इसी फंड से मिले हैं. उसे ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ के रूप में 25 हजार रुपये भी मिल गए है.
ये भी पढ़ें:- Zwigato Online Leak: कपिल शर्मा को बड़ा झटका, रिलीज के पहले ही दिन ऑनलाइन लीक हुई फिल्म ‘ज्विगेटो’
I got Rs 25000 because my girlfriend cheated on me .When Our relationship started we deposited a monthly Rs 500 each into a joint account during relationship and made a policy that whoever gets cheated on ,will walk away with all money.
That is Heartbreak Insurance Fund ( HIF ).— Prateekaaryan 𝕏 (@Prateek_Aaryan) March 15, 2023
प्रतीक ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि रिलेशनशिप्स में ‘हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड’ में निवेश बाजार और रिलेशनशिप लॉयल्टी रिस्क के अधीन है. प्यार से जुड़े सभी कमिटमेंट सोच-समझकर करें.
Investment in 'Heartbreak Insuarance Fund' in Relationships are subjected to market and relationship loyality risk.
Make all Love related commitments carefully.— Prateekaaryan 𝕏 (@Prateek_Aaryan) March 17, 2023
इस ट्वीट को अभी तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. हजारों लोग इस ट्वीट अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा, ‘भाई इस स्कीम के बारे में जानकर खुशी हुई. धोखा देने वाली लड़की एक बार तो जरूर सोचेंगी.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.