Bharat Express

पेट में 8 महीने का बच्चा, बगल में पति … शूट के दौरान सेट पर एक्ट्रेस ने छिपाया बेबी बंप, जानें कौन?

Holi Song Shooting In 8th Month Pregnancy: एक ऐसी फिल्म भी है, जिसमें एक अभिनेत्री ने 8 महीने की गर्भावस्था के दौरान होली सॉन्ग शूट किया था, और यह बात किसी को भी पता नहीं चली?

Holi Song Shooting In 8th Month Pregnancy

Holi Song Shooting In 8th Month Pregnancy: होली का त्योहार आते ही बॉलीवुड के शानदार होली सॉन्ग याद आना स्वाभाविक है. बिना इन गानों के होली का मजा अधूरा सा लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मशहूर होली गीत की शूटिंग के दौरान दिग्गज ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 8 महीने की गर्भवती थीं? इस दिलचस्प राज का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने हाल ही में किया. आइए आपको बताते हैं.

हाल ही में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी इंडियन आइडल सीजन 15 में बतौर गेस्ट पहुंचीं. शो के दौरान जब फिल्म राजपूत (1982) का प्रसिद्ध होली सॉन्ग भागी रे भागी रे बृज बाला बजा, तो जज श्रेया घोषाल ने कहा, “मैम, यह आपका और धर्म जी का सबसे खूबसूरत गाना है.”इस पर हेमा मालिनी ने इस गाने से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया.

उन्होंने बताया, “यह गाना मुझे हमेशा याद रहता है क्योंकि उस समय मैं ईशा से प्रेग्नेंट थी. मैं 8 महीने की गर्भवती थी, फिर भी मैंने डांस किया और शूटिंग की, लेकिन किसी को पता नहीं चला.”यह सुनकर श्रेया घोषाल हैरान रह गईं और उन्होंने कहा, “8 महीने की प्रेग्नेंसी में शूटिंग? यह महिलाओं के लिए एक बड़ी इंस्पिरेशन है!”

गाने में हेमा मालिनी ने खूबसूरत लहंगा-चोली पहना हुआ था और दुपट्टे की मदद से उन्होंने अपना बेबी बंप छिपा लिया था. इंडियन आइडल में किए गए इस खुलासे से पहले शायद ही किसी को यह बात पता थी कि उन्होंने 8 महीने की प्रेग्नेंसी में यह गाना शूट किया था.

हेमा मालिनी के कई होली सॉन्ग हैं सुपरहिट

हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि उन्हें होली के गाने बेहद पसंद हैं. भागी रे भागी रे बृज बाला के अलावा होली के दिन दिल खिल जाते हैं (शोले) और होली खेले रघुवीरा (बागबान) भी उनके पसंदीदा गानों में से हैं. ये गाने आज भी होली के जश्न को और भी रंगीन बना देते हैं.

1980 में हुई थी हेमा और धर्मेंद्र की शादी

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवां के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 1980 में उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद 1981 में उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल और 1985 में छोटी बेटी अहाना देओल का जन्म हुआ.

घर्मेंद्र की पहली पत्नी

धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में हुई थी. हालांकि उन्होंने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की, लेकिन अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के दो बेटे हैं—बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल.

हेमा मालिनी का यह किस्सा उनकी प्रोफेशनलिज्म और समर्पण को दर्शाता है. 8 महीने की प्रेग्नेंसी के बावजूद उन्होंने बिना किसी परेशानी के शूटिंग पूरी की. यह कहानी सिर्फ एक दिलचस्प बॉलीवुड किस्सा ही नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक प्रेरणा भी है कि अगर जज्बा और हिम्मत हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती.

ये भी पढ़ें: “पति के शक ने किया रिश्ते को बर्बाद: अदिति शर्मा ने अभिनीत कौशिक के आरोपों पर दी सफाई”

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read