भारत में फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA/इंपा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने कहा है कि इस साल ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत से आधिकारिक प्रविष्टि भेजने में इंपा भी अपना दावा पेश करेगा.
सिन्हा का कहना है कि यूनेस्को से मान्यता प्राप्त विश्व की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल डि आर्ट फोटोग्राफिक (FIAP/फियाप) ने इंपा को सदस्यता प्रदान कर दी है. भारत में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) ही इसके सदस्य हैं, लेकिन इन दोनों संस्थाओं ने कई सालों से फियाप को अपनी वार्षिक सदस्यता नहीं दी है.
फेडरेशन इंटरनेशनल डि आर्ट फोटोग्राफिक दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों को अपने तय मानदंडों के आधार पर मान्यता प्रदान करती है. कान, बर्लिन, वेनिस, टोरंटो, बुशान सहित दुनिया भर में होने वाले सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह इसी संस्था से मान्यता प्राप्त करते हैं. भारत में इस संस्था ने केवल चार अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों को मान्यता दी है – गोवा, केरल, बंगलुरु और कोलकाता. इस संस्था की वार्षिक सदस्यता 25 हजार 170 यूरो यानी करीब 25 लाख रुपये है.
ऑस्कर अवॉर्ड में प्रविष्टि
अभय सिन्हा का कहना है कि जून 2024 से फियाप का सदस्य बन जाने के बाद ऑस्कर पुरस्कार में भारत से ऑफिशियल प्रविष्टि भेजने का काम भी इंपा को मिल जाएगा. अब तक भारत से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए आदि प्रविष्टि भेजने का काम फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया करती रही हैं. हर साल यह संस्था किसी वरिष्ठ फिल्म निर्देशक की अध्यक्षता में एक जूरी बनाकर दो चरणों में भारत से ऑस्कर अवॉर्ड में भेजी जाने वाली एक फिल्म का चुनाव करती है. सिन्हा का यह बयान तब आया है जब भारत से ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजी गई आधिकारिक प्रविष्टि के बतौर किरण राव और आमिर खान की फिल्म ‘लापता लेडीज’ पहले ही दौर में प्रतियोगिता से बाहर हो गई और इस बारे में बयानबाजी शुरू हो गई. उनका कहना है कि हमें इस मामले में बहुत सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि यह देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है.
बता दें कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भेजी जाने वाली फिल्मों का स्ट्राइक रेट बहुत खराब है. पिछले 97 सालों के ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में दुर्भाग्य से केवल तीन भारतीय फिल्में ही अंतिम दौर तक पहुंच पाईं – महबूब खान की मदर इंडिया (1957), मीरा नायर की सलाम बॉम्बे (1988) और आशुतोष गोवारिकर निर्देशित आमिर खान की लगान (2001).
पिछले दिनों गोवा में आयोजित भारत के 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इंपा ने पहली बार बड़े पैमाने पर भागीदारी की थी और अपना एक पानी में तैरता लग्जरी क्रूज लगाया था. इस क्रूज पर करीब एक हजार लोगों ने इस दौरान इंडस्ट्री मीटिंग और नेटवर्किंग की. इंपा ने फिल्मों के कॉपीराइट पर फेडरेशन इंटरनेशनल डि आर्ट फोटोग्राफिक के विशेषज्ञ बर्ट्रांड मौलियर (सीनियर एडवाइजर, इंटरनेशनल अफेयर्स) को खास तौर से आमंत्रित किया. इसको इंपा के अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रमुख यूसूफ शेख ने संचालित किया. इंपा ने फिल्म बाजार में भी अपना स्टाल लगाया. पांच दिनों तक इंपा के क्रूज पर दर्जनों फिल्मों के ट्रेलर और पोस्टर लांच किए गए, नेटवर्किंग पार्टियां हुईं और सिनेमा के बाजार से जुड़ी हुईं गतिविधियां संचालित की गईं.
भारतीय सिनेमा के लिए नया बाजार
अध्यक्ष अभय सिन्हा कहते हैं कि बड़े फिल्म निर्माता तो अपनी फिल्मों को विदेशों में प्रदर्शित करने में कामयाब हो जाते हैं पर भारत के हजारों छोटे-छोटे फिल्म निर्माताओं के पास ऐसे अवसर नहीं होते. इसी बात को ध्यान में रखकर पिछले साल इंपा ने 77वें कान फिल्म समारोह में भागीदारी की जिससे भारतीय सिनेमा को नया बाजार मिलना संभव हुआ है. वे बताते हैं कि भारतीय सिनेमा के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार की संभावनाओं को तलाशने के लिए इस साल उनकी अध्यक्षता में इंपा का प्रतिनिधि मंडल 75वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (13-23 फरवरी 2025) में बड़े पैमाने पर भागीदारी करेगा. वे कहते हैं कि उनके अध्यक्ष चुने जाने से पहले उनके बिजनेस गुरु टीपी अपने इंपा के 15 साल तक अध्यक्ष रहे, लेकिन कोई बड़ा फैसला नहीं ले सके. संस्था का विस्तार भी नहीं किया.
उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने के बाद इंपा की कार्य प्रणाली में कई बदलाव किए गए. फिल्म निर्माताओं के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की सुविधाएं बढ़ाई गईं. वे कहते हैं कि इंपा भारतीय फिल्म निर्माताओं की सबसे पुरानी संस्था है जिसकी स्थापना 1937 में हुई थी. देशभर में इसके करीब 40 हजार सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 88 सालों से यह संस्था देश भर के फिल्म निर्माताओं के हितों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनकी नई टीम में सुषमा शिरोमणि (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), अतुल पी. पटेल (वाइस प्रेसिडेंट), सुरेंद्र वर्मा (वाइस प्रेसिडेंट) और यूसूफ शेख जैसे कर्मठ लोग हैं.
याद रहे कि पायल कपाड़िया की फिल्म भले ही भारत के फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नहीं चुना पर उसे प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए दो-दो नामांकन मिल गए- विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में. कपाड़िया इस अवॉर्ड में नामांकित होने वाली पहली महिला फिल्मकार बन गई हैं. ऑस्कर अवॉर्ड में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि भेजने वाली फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी के अध्यक्ष जाह्नू बरुआ का बयान छपा था कि यह फिल्म तकनीकी रूप से कमजोर है. उनका यह बयान तब आया जब उनकी चुनी हुई किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर अवॉर्ड की प्रतियोगिता से पहले ही दौर में बाहर हो गई.
ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट
उनके बयान की प्रतिक्रिया में हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा आदि फिल्मकारों के बयानों की बाढ़ आ गई. हालांकि यहां यह बात बता दें कि इस मामले से भारत सरकार का कुछ भी लेना-देना नहीं है. इसी बीच पायल कपाड़िया के लिए दो खुशखबरी आई. पहली यह कि चूंकि उनकी फिल्म अमेरिका में प्रदर्शित हो गई है, लिहाजा वह स्वतंत्र रूप में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के मुख्य प्रतियोगिता खंड की कई श्रेणियों में शामिल हो गई है. दूसरे, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली पसंदीदा फिल्मों की सूची में ‘ऑल वी इमैजिन ऐज लाइट’ पहले नंबर पर है.
इस साल 77वें कान फिल्म समारोह में इस फिल्म ने न सिर्फ मुख्य प्रतियोगिता खंड में जगह बनाई बल्कि बेस्ट फिल्म का पाल्मा डोर के बाद दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स भी जीत कर इतिहास बना दिया. 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म ने मुख्य प्रतियोगिता खंड में जगह बनाई थी. इससे पहले 1994 में शाजी एन. करुण की मलयालम फिल्म ‘स्वाहम’ प्रतियोगिता खंड में चुनी गई थी. इसके बारे में काफी कुछ दुनिया भर में आज तक लिखा जा रहा है.
उस समय पश्चिम के कई मशहूर फिल्म समीक्षकों का मानना था कि अगर यह फिल्म भारत में ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजी जाती है तो इसके जीतने की काफी संभावना है. माना जा रहा था कि पायल कपाड़िया की फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीत सकती है. ‘डेट लाइन’, ‘वैरायटी’, ‘बॉलीवुड रिपोर्टर’, ‘स्क्रीन इंटरनेशनल’ आदि दुनिया की कई मशहूर फिल्म पत्रिकाओं में इस आशय के लेख भी छपे थे. इसकी मुख्य वजह यह है कि इधर कान फिल्म समारोह और ऑस्कर पुरस्कारों के बीच कुछ साझेदारी बढ़ रही है.
पिछले कई सालों से लगातार ऑस्कर पुरस्कारों में कान फिल्म समारोह की फिल्मों के करीब दो दर्जन से अधिक नामांकन हुए हैं. उसी तरह कान फिल्म समारोह में लगातार हॉलीवुड और अमेरिकी सिनेमा का वर्चस्व बढ़ा है. ऑस्कर अवॉर्ड की जूरी में वोट देने वाले करीब 7,000 वोटर पहले ही कान, बर्लिन, वेनिस जैसे फिल्म समारोहों में इन फिल्मों को देख चुके होते हैं इसलिए इन फिल्मों के अवॉर्ड जीतने की संभावना बढ़ जाती है.
इंपा के अध्यक्ष अभय सिन्हा कहते हैं कि हमें सिनेमा की गुणवत्ता के बारे में संवेदनशील रवैया अपनाना होगा तभी भारतीय सिनेमा विश्व स्तर पर अपना स्थान बना सकेगा. इस साल ऑस्कर अवॉर्ड में भारत से नामांकन के विवाद को देखते हुए अब समय आ गया है कि इंपा को इसमें दखल देना चाहिए. बिहार के भोजपुर जिले के एक गांव में जन्मे अभय सिन्हा इस समय भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े निर्माता हैं. वे अब तक 50 से भी अधिक फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. वे अपनी कई भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग लंदन में कर चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
तोमिको इतोओका, जिन्हें 116 वर्ष की उम्र में दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप…
चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की…
CISF Sees Significant Decline In Suicide Rates: CISF ने आत्महत्या के मामलों में 40% गिरावट…
दमिश्क एयरपोर्ट पर मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होंगी, कतर एयरवेज ने सात…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर पेश…
एक निजी कंपनी में टेक विशेषज्ञ 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर 2024 को…