Anti-Tobacco Warnings ( भारत सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों के लिए तंबाकू विरोधी चेतावनी अनिवार्य किया
Anti-Tobacco Warnings: भारत सरकार ने ओटीटी प्लेटफॉर्मों के लिए तंबाकू विरोधी चेतावनी अनिवार्य कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, OTT के लिए तंबाकू विरोधी चेतावनियों के लिए नए नियम बनाए हैं. नए नियम का पालन नहीं करने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में साफ-साफ कहा गया है कि ओटीटी प्लेटफार्मों को अब तंबाकू विरोधी चेतावनियों को दिखाना होगा, जैसा कि हम सिनेमाघरों में और टेलीविजन पर दिखाई जाने वाली फिल्मों में देखते हैं.
WHO ने क्या कहा?
बता दें कि भारत सरकार के इस कदम का डब्ल्यूएचओ ने भी स्वागत किया है. WHO में दक्षिण-पूर्व एशिया के एरिया डायरेक्टर पद पर तैनात डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने भारत को ओटीटी प्लेटफार्मों पर तंबाकू विरोधी चेतावनियों को दिखाने वाला दुनिया का पहला देश बनने पर बधाई दी है. उन्होंने इस फैसले के लिए देश के मजबूत नेतृत्व की सराहना की.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से डॉक्टर पूनम ने कहा, “भारत को ओटीटी प्लेटफार्मों पर तंबाकू विरोधी चेतावनी को प्रसारित करने वाला दुनिया का पहला देश बनने पर बधाई. आज का कदम तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है. मैं इसकी सराहना करती हूं.”
यह भी पढ़ें: जून में OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, असुर 2 से लेकर ब्लडी डैडी तक शुरू होने जा रहीं ये धमाकेदार सीरीज
31 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया फैसला
बताते चलें कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ओटीटी के लिए दिशानिर्देश जारी किए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा के दिशा-निर्देशों के अनुसार, तंबाकू उत्पादों या उनके उपयोग को प्रदर्शित करने वाली ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट के प्रकाशकों के लिए नियम का पालन आवश्यक होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.