₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Kachcha Badam Singh Bhuban Badyakar: ‘कच्चा बादाम’ गाने से रातों-रात स्टार बने भुबन बदायकर याद हैं? मूंगफली बेचकर ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले भुवन को एक वीडियो ने स्टार बना दिया. कुछ समय पहले खुद भुबन बदायकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अब उनके पास मूंगफली बेचने की फुर्सत नहीं है और वह अब वाहनों से घिरे हुए हैं. लेकिन अब वही भुबन बदायकर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. जिस गाने से भुबन को लोकप्रियता मिली थी, वही गाना अब वो नहीं गा पाता है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब भुबन बदायकर को काम नहीं मिल रहा है. जानिए पूरा मामला:
भुवन बड्याकर 2022 में तब सुर्खियों में आए जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में भुबन बदायकर मूंगफली बेचते और ‘कच्चा बादाम’ गाते नजर आ रहे हैं. लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आया कि यह आग की तरह फैल गया और भुबन रातों-रात स्टार बन गया. फिर देश के कोने-कोने से लोग भुबन बदायकर से मिलने और उनके साथ वीडियो बनाने आने लगे.
जब भुबन की हालत में सुधार हुआ, तो उसने न केवल इस गाने को रिकॉर्ड किया, बल्कि पैसा भी कमाया और एक कार भी खरीदी. लोग ‘कच्चा बादाम’ के साथ-साथ भुबन बदायकर पर भी खूब रील बना रहे थे. अंजलि अरोड़ा भी पहली बार तब चर्चा में आई थीं, जब उन्हें ‘कच्चा बादाम’ की रील पर डांस करते देखा गया था.
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…
यह घटना 12 नवंबर को देहरादून के ONGC चौक पर रात करीब 1:30 बजे हुई.…
वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…