Kargil Vijay Diwas 2024
Kargil Vijay Diwas 2024: कारगिल विजय दिवस उन रियल लाइफ हीरो की जीत और वीरता का प्रतीक है जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. आज ही के दिन भारतीय वीर जवानों ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाई थी. आज विजय और बलिदान के इस खास मौके पर पूरा देश भारत के उन जांबाज सैनिकों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं इस खास अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने भी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. अनुपम खेर, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को याद किया है.
सफलतापूर्वक मुक्त कराकर भारत
हर साल 26 जुलाई को मनाया जानें वाला यह दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र विवाद के अंत का प्रतीक है. 26 जुलाई 1999 के दिन कारगिल की पहाड़ियों को पाकिस्तानी घुसपैठियों के चंगुल से सफलतापूर्वक मुक्त कराकर भारत एक विजयी राष्ट्र के रूप में उभरा था. इसलिए आज के दिन देश का हर नागरिक इस दिन युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद करता है.
अक्षय कुमार ने कही ये बात (Kargil Vijay Diwas 2024)
बता दें कि बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘कारगिल विजय दिवस के इस अवसर पर हम अपने सैनिकों के साहस और बलिदान को सलाम करते हैं. उनकी वीरता की कहानियां साल दर साल दोहराई जाएंगी. जय हिंदा
अनुपम खेर ने भी दी श्रद्धांजलि
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भारतीय सेना को बधाई और युद्ध में शहीद हुए शूरवीरों की और उनके परिवार वालों को मेरा नतमस्तक नमन. जय हिंद.”
View this post on Instagram
रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट किया, ‘इस कारगिल विजय दिवस पर, आइए हम उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दें जो हमारे देश के सम्मान के लिए निडर होकर खड़े रहे.’
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.