Bharat Express

L2 Empuraan Collection: सिनेमा के लिए ऐतिहासिक बनी ‘एल2: एम्पुरान’, पहले दिन की कमाई के तोड़ा सारे रिकॉर्ड

‘L2: Empuraan’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए पहले दिन ₹22 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की, जो मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. मोहनलाल स्टारर यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है.

L2 Empuraan Collection

L2 Empuraan Box Office Collection Day 1: मलयालम सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है, क्योंकि मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टार ‘L2: Empuraan’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ ₹22 करोड़ की कमाई की, जो मलयालम सिनेमा के लिए एक नई ऊंचाई है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने मलयालम सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े ओपनिंग डे कलेक्शन को भी दोगुने से अधिक पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, ‘L2: Empuraan’ ने भारत में पहले दिन ₹22 करोड़ कमाए, जो इस साल की शुरुआत में पृथ्वीराज की फिल्म ‘द गोट लाइफ’ द्वारा बनाए गए ₹8.95 करोड़ के रिकॉर्ड से कहीं अधिक है.

बॉक्स ऑफिस पर ‘L2: Empuraan’ की ऐतिहासिक ओपनिंग

इससे पहले मलयालम सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड 2019 में रिलीज़ हुई ‘Lucifer’ के नाम था, जिसने ₹6.10 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन ‘L2: Empuraan’ ने इसे कई गुना बढ़ाकर नए आयाम स्थापित कर दिए हैं.

फिल्म को मलयालम शो में 60% की शानदार ऑक्यूपेंसी मिली, जबकि कोच्चि और कोझीकोड जैसे क्षेत्रों में, जहां मोहनलाल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, यह 90% से भी अधिक रही. यहां लगभग सभी शो हाउसफुल रहे.

फिल्म की ₹22 करोड़ की ओपनिंग में से ₹19.45 करोड़ सिर्फ मलयालम दर्शकों से आए, जबकि तेलुगु वर्जन ने ₹1.2 करोड़ कमाए. हालांकि, हिंदी, तमिल और कन्नड़ डब वर्जन की कमाई अपेक्षाकृत कम रही और पहले दिन सिर्फ ₹1.35 करोड़ ही जोड़ सके.

100 करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना

‘L2: Empuraan’ से मलयालम सिनेमा में नई बॉक्स ऑफिस ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद है. मलयालम इंडस्ट्री की पहचान आमतौर पर कंटेंट-ड्रिवन फिल्मों से होती रही है, लेकिन अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है.

2019 से पहले किसी भी मलयालम फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन ‘Lucifer’ ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अब, ‘L2: Empuraan’ के शुरुआती आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि यह फिल्म नई ऊंचाइयों को छू सकती है. हालांकि शुरुआती दिनों के बाद कलेक्शन में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन यदि फिल्म को मजबूत वर्ड ऑफ माउथ मिला तो आने वाले हफ्तों में यह बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

‘L2: Empuraan’, 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘Lucifer’ का सीक्वल है और यह एक सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में मोहनलाल के किरदार को आगे बढ़ाते हुए कहानी को और अधिक विस्तार दिया गया है.

फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है और इसमें टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मञ्जू वारियर जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की गई है, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है.

‘L2: Empuraan’ के शानदार ओपनिंग डे कलेक्शन ने साबित कर दिया है कि मलयालम सिनेमा भी बड़े पैमाने पर कमाई करने वाली फिल्मों की लीग में शामिल हो चुका है और आने वाले दिनों में यह और नए रिकॉर्ड बना सकता है.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी की अमेरिका यात्रा में फ्लाइट मिस हुई, जहीर ने कहा-‘ये पनौती है!’

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read