Pushpa 2
Pushpa 2: The Rule: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ हर तरफ चर्चा में बनी हुई है. 3 साल पहले आई ‘पुष्पा’ के बाद अब इसका पार्ट 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. सबसे खास बात यह है कि आज इस फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का जन्मदिन है और उनके इस स्पेशल दिन पर फैंस को एक तोहफा मिला है. जी हां मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वो एक दम दमदार लुक में नजर आ रही हैं.
Wishing the 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏’𝒔 𝒉𝒆𝒂𝒓𝒕𝒕𝒉𝒓𝒐𝒃 ‘Srivalli’ aka @iamRashmika a very Happy Birthday 🫰🏻#Pushpa2TheRuleTeaser on April 8th 🔥#PushpaMassJaathara 💥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/AnsbEXZqJT
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2024
‘पुष्पा 2’ से सामने आया दमदार लुक
मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में रश्मिका मंदाना ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है. बालों को बांधे, नाक में नथ पहने और भारी भरकम गहनों से लदी ‘श्रीवल्ली’ का ये लुक काफी शानदार है. मांग में सिंदूर लगाए श्रीवल्ली आंख के पास हाथ रखकर सिग्नेचर पोज दे रही हैं. पोस्टर पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कई फैन्स रश्मिका को बर्थडे विश कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनके लुक जी जमकर तारीफ कर रहे है. वहीं कुछ लोग रश्मिका के लुक को अल्लू अर्जुन के लुक से भी ज्यादा दमदार बता रहे हैं.
Any day
Allu Arjun >>> rashmika pic.twitter.com/B9UUAARwXC
— Steve Harrington (@ThiUserNotalive) April 5, 2024
इस दिन जारी होगा टीजर
मेकर्स ने एक्ट्रेस के शानदार फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी किया है. सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर करते हुए द मूवी मैत्री मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को बर्थडे विश किया है. मेकर्स ने लिखा है, “देश की धड़कन श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना को जन्मदिन की बधाई.” इसके साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में फिल्म के टीजर की डेट भी बता दी है, जो 8 अप्रैल है. अब टीजर के लिए 8 अप्रैल की तारीख इसलिए चुनी गई है, क्योंकि इस दिन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का बर्थडे है. रश्मिका मंदाना के फैन्स की तरह 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के फैन्स को भी तोहफा मिलेगा. फिल्म की बात करें तो ये 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. इसे ओरिजिनल भाषा तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ा और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.