पंचतत्व में विलीन कॉमेडी किंग
नई दिल्ली– कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव पंचत्व में विलीन हो गए है. दिल्ली के निगमबोध श्मशान घाट पर करीब 12 बजे उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. राजू के भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी. राजू को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट पर यूपी के पर्यटन मंत्री के अलावा कॉमेडी औऱ फिल्मी दुनिया के तमाम कलाकार मौजूद रहे. राजू श्रीवास्तव के गृह निवास कानपुर से पहुंचे उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने अपने चहीते राजू को नम आंखों से विदाई दी. उनके प्रशंस्कों ने राजू अमर रहे के नारे लगाए. इस भावुक पल ने सभी की आंखें नम कर दी.
दुनिया को हंसाने वाल रुला गया
दुनिया को अपने किरदारों और चुटकलों से हंसाने वाले सितारे राजू दुनिया को अलविदा कहकर हमें रुला गए. हम सब राजू के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था. राजू के अंतिम संस्कार में उनका परिवार ग़मज़दा हैं. परिवार के लोगों को इस दुख की घ़ड़ी में हौसला देने के लिए शमशान घाट पर फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर, हास्य कलाकार सुनील पाल औऱ एहसान कुरैशी मौजूद थे. उन्होंने अपने दोस्त राजू को नम आंखों से विदाई दी.
शैलेश लोढ़ा ने किया याद
कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरा देश गहरे शोक में है. कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर रहा है कि राजू अब हमारे बीच नहीं है. फिल्मी सितारों, राजनेताओं से लेकर उनके दोस्त सभी उनसे जुड़े अपने पलों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं. एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा ने अपने दोस्त राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने राजू को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा..
View this post on Instagram
राजू का असली नाम सत्य प्रकाश था
राजू भले ही शारीरिक रुप से अब हम सब के बीच अब नहीं हैं, लेकिन वो हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगें. उन्होनें करोड़ों लोगों से जो हंसी और मुस्कुराहट का रिश्ता जोड़ा था वो हमेशा कायम रहेगा. अपने सबसे पॉपुलर किरदार गजोधर भैय्या से हर एक के दिल पर छा जाने वाले राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. राजू उनके घर का नाम था लेकिन उन्होंने जब कॉमेडी का सफर शुरु किया तो उन्हे स्टेज पर लोग राजू नाम से ही बुलाते थे. इस तरह से वो अपने पेट नेम राजू श्रीवास्तव के नाम से दुनिया में मशहूर हो गए.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.