Bharat Express

Alia Bhatt नहीं तो फिर कौन हैं Ranbir Kapoor की ‘पहली पत्नी’! चॉकलेटी बॉय ने खुद किया ये बड़ा खुलासा

बॉलीवुड के चार्मिंग और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके चॉकलेटी लुक्स के भी लाखों दीवाने हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी ‘पहली पत्नी’ के बारे में एक मजेदार कहानी शेयर की है.

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट

Ranbir Kapoor First Wife: बॉलीवुड के चार्मिंग और चॉकलेटी बॉय कहे जाने वाले एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. रणवीर कपूर की हैप्पी और स्वीट सी फैमिली है. उनकी जिंदगी में वाइफ आलिया भट्ट, मां नीतू कपूर और बेटी राहा कपूर है. कपल की शादी अप्रैल 2022 में हुई थी. जबकि दोनों अप्रैल 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट चॉकलेटी बॉय की पहली पत्नी नहीं थीं? रणबीर ने हाल ही में इसे लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने आलिया के साथ एक फेयरीटेल जैसी शादी की थी लेकिन रणबीर ने कहा है कि आलिया उनकी पहली पत्नी नहीं हैं.

कौन हैं रणबीर की पहली पत्नी!

रणबीर कपूर के दुनियाभर में फैंस हैं. उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं. इस बीच हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि एक लड़की थी जिसे न मैंने कभी देखा है और न ही उसके बारे में कुछ जानता हूं. मेरे वॉचमैन ने आकर मुझे बताया कि वह लड़की पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट पर शादी कर ली थी. जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था वहां गेट पर कुठ टीका और कुछ फूल थे. मैं उस समय शहर से बाहर था मुझे लगता था कि यह काफी पागलपन था. मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं.

आलिया ने रणबीर से शादी की जताई थी ख्वाहिश

आलिय के बचपन का क्रश रणबीर कपूर थे. वह 11 साल की थी तब एक्ट्रेस ने रणबीर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में सपोर्टिंग असिस्टेंट के रूप में काम करते देखा था. 2014 में आलिय ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और कॉफी विद करण के सेट पर बातचीत के दौरान उन्होंने रणबीर से शादी करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने शो पर ब्रह्मास्त्र की शूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए कहा था कि जब मैं बहुत लंबे समय के बाद सिंगल थी तो मेरे आस-पास के सभी लोग मेरी बहन और दोस्त कहते थे कि तुम और रणबीर साथ रहने वाले हो. हमने अपनी फ्लाइट में इस बारें में बात की. हम साथ बैठे थे और फिर उसकी सीट में कुछ गड़बड़ हो गई. बाद में उसकी सीट ठीक हो गई और जब हमने नोट्य एक्सचेंज किए वहीं से माहौल शुरू हुआ और बाकी सब इतिहास है.

साल  2007 में इस फिल्म से किया था डेब्यू

बता दें कि रणबीर कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया से डेब्यू किया था. वहीं 1999 में आ अब लौट चलें और 2005 में ब्लैक की असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. वहीं अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के बीच रणबीर कपूर की चार्मिंग इमेज ने फैंस को दीवाना बना दिया था.

रणबीर की फिल्मोग्राफी

रणबीर की फिल्मोग्राफी में रॉकस्टार, बर्फी, ब्रह्मास्त्र, बचना ए हसीनों, ये जवानी है दीवानी, और एनिमल जैसी कई फिल्में शामिल है. एक्टर वर्तमान में आलिय भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर की शूटिंग कर रह हैं. उनके पास पाइपलाइन में रामायण भी है. नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी जिसमें रणबीर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read