Bharat Express

क्या शिनोवा के पिता हैं Ravi Kishan? एक्टर के केस में DNA जांच की मांग पर कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Ravi kishan: रवि किशन को मुंबई की एक कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. दरअसल उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उनके डीएनए टेस्ट कराने की मांग की गई थी.

Ravi Kishan

भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के एक्टर रवि किशन काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सूर्खियों में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले एक अपर्णा नाम की एक महिला ने खुद को रवि किशन की प्रेमिका बताया था. साथ ही महिला की बेटी शिनोवा का कहना था कि रवि किशन उसके पिता हैं. मगर आज बीजेपी के उम्मीदवार और एक्टर रवि किशन को मुंबई के कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. आइए हम आपको बताते हैं पूरी जानकरी….

रवि किशन को मिली कोर्ट से राहत

मुंबई की डिंडोशी सत्र अदालत ने DNA जांच की मांग को सिरे से ठुकरा दिया है. इसी के साथ शिनोवा शुक्ला की याचिका भी खारिज कर दी गई है. बता दें कि रवि किशन की DNA जांच का मामला मुंबई की डिंडोशी सेशन कोर्ट में चल रहा था. केस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि यहां ऐसा कोई मामला नजर नहीं आ रहा है. शिनोवा शुक्ला और उसकी मां का रवि किशन किशन से कोई पारिवारिक संबंध नजर नहीं आ रहा है. इसलिए DNA जांच का सवाल ही नहीं उठता है. हालांकि कोर्ट का पूरा फैसला अभी तक सामने नहीं आया है.

ये था पूरा मामला ?

दरअसल लखनऊ की रहने वाली महिला अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने रवि किशन को लेकर बड़ा खुलासा किया था. अपर्णा का दावा था कि रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के पिता हैं. वहीं शिनोवा ने भी वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई थी. शिनोवा का वीडियो वायरल होने के बाद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला एक्शन मोड में आ गई थीं. उन्होंने लखनऊ के हजरतगंज थाने में अपर्णा और उनकी बेटी शिनोवा के खिलाफ झूठा आरोप लगाने की शिकायत दर्ज करवाई. प्रीति शुक्ला का कहना था कि दोनों मां-बेटी पैसे ऐंठने के लिए रवि किशन को बदनाम कर रही हैं. वहीं अब अदालत ने भी शिनोवा की DNA टेस्ट की मांग ठुकरा दी है.

Bharat Express Live

Also Read