
Navjot Singh Sidhu Kapil Show: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. नेटफ्लिक्स पर इसका तीसरा सीजन 21 जून से शुरू होने जा रहा है. इस बार मेकर्स शो को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. सलमान खान और नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री से शो की शुरुआत ही धमाकेदार होने वाली है.
हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें साझा कीं. ये तस्वीरें शो के सेट की हैं, जहां सलमान खान भी नजर आ रहे हैं. सिद्धू ने इन तस्वीरों को कैप्शन दिया, “With the Great Khan, Sultan of Sultans !!!”.
सलमान अपने क्लासिक ‘बीइंग ह्यूमन’ टी-शर्ट और काली जीन्स में दिखे. एक तस्वीर में वे कपिल शर्मा के साथ गाना गाते भी नजर आए. इस दौरान शो की टीम — अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक — भी स्टेज पर मौजूद रही और सबने मिलकर माहौल को हंसी से भर दिया.
नवजोत सिंह सिद्धू की जोरदार वापसी
नेटफ्लिक्स ने पहले ही दिन सिद्धू की वापसी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस मजेदार वीडियो में जैसे ही सिद्धू की एंट्री होती है, अर्चना पूरन सिंह हैरानी से रिएक्ट करती हैं. कपिल चुटकी लेते हुए कहते हैं कि अब अर्चना शायद ही कुछ बोल पाएंगी.
View this post on Instagram
तीसरा सीजन में पुराना चेहरा, नया तड़का
इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ दर्शकों को एक बार फिर सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की जोड़ी देखने को मिलेगी. पुराने चेहरों की वापसी और सलमान-सिद्धू जैसे सितारों की मौजूदगी से यह सीजन हंसी का धमाका साबित होने वाला है. नेटफ्लिक्स पर 21 जून से देखिए ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3 — जहां हंसी, मस्ती और स्टार पावर की होगी भरमार.
ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh संग इस फिल्म में नजर आएंगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir, तस्वीर देख फैंस ने पूछा सवाल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.