Bharat Express

ये है बॉलीवुड की वो फिल्म जिसने पहले दिन कमाए थे सिर्फ 56 रुपये, फिर रिलीज के 4 महीने बाद ‘शोले’ को दी कड़ी टक्कर, बनी सुपरहिट

Film Jai Santoshi Maa: बॉलीवुड में 70 के दशक में 30 लाख रुपये के बजट पर बनी एक फिल्म थी जिसने शोले को कड़ी टक्कर दी थी. जानें उसका नाम

Film Jai Santoshi Maa

Film Jai Santoshi Maa: हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो 30 मई 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और शुरुआती दिनों में इसने बहुत ही कम कलेक्शन किया. पहले दिन केवल 56 रुपये का कलेक्शन और तीसरे दिन 100 रुपये का कलेक्शन हुआ था, जिसके कारण फिल्म के शुरुआती प्रदर्शन को फ्लॉप कहा गया था. लेकिन फिल्म को मिली माउथ पब्लिसिटी और दर्शकों की बढ़ती संख्या ने इसे धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई. फिल्म को सिनेमाघरों में करीब 50 हफ्ते तक चलने का अवसर मिला, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी.

फिल्म ने कमाए थे टोटल इतने करोड़ रुपये (Film Jai Santoshi Maa)

तो आपको बता दें कि ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘जय संतोषी मां’ है, जिसे विजय शर्मा ने डायरेक्ट किया था और इसमें कनन कौशल, अनीता गुहा, और रजनी बाला मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 5 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन इसके बावजूद फिल्म के निर्माता को कोई लाभ नहीं हुआ. इसके कारण यह फिल्म निर्माता के लिए एक कड़वी सच्चाई बन गई.

Film Jai Santoshi Maa

यह भी पढ़ें : Sandhya Theatre Incident: जेल से रिहा हुए फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन, 13 दिसंबर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दरअसल, डिस्ट्रिब्यूटर्स ने इस फिल्म को लेकर डाउट जताया था, लेकिन केदारनाथ अग्रवाल और संदीप सेठी ने इसे डिस्ट्रिब्यूट करने का फैसला किया. फिर भी फिल्म के निर्माता सतराम रोहरा ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया, क्योंकि उन्होंने फिल्म की सफलता से एक भी रुपया नहीं कमाया था. इंडियाकॉम की रिपोर्ट के अनुसार, केदारनाथ के भाई ने कथित तौर पर धोखाधड़ी की और फिल्म की सारी कमाई हड़प ली, जिससे सतराम और केदारनाथ दोनों को नुकसान उठाना पड़ा.

फिल्म ने शोले को दी थी कड़ी टक्कर 

वहीं दिलचस्प बात ये है कि जब फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों में इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी, तो इसने उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्म शोले को कड़ी टक्कर दी. शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया भादुरी, और हेमा मालिनी जैसे सितारे थे. लेकिन जय संतोषी मां ने माउथ पब्लिसिटी के दम पर दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read