Bharat Express DD Free Dish

Triggered Insaan Marriage: गर्लफ्रैंड रुचिका राठौर के साथ शादी के बंधन में बंधे ट्रिगर्ड इंसान उर्फ निश्चय मल्हान, फोटो शेयर करते ही इंस्टाग्राम हुआ ‘हैंग’

ट्रिगर्ड इंसान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड रुचिका राठौर (Ruchika Rathore) के साथ 9 जून को शादी कर ली. अभिषेक मल्हान ने अपने भाई की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा है ‘वीरे दी वेडिंग’.

Triggered Insaan Marriage

Triggered Insaan Marriage

Triggered Insaan Marriage: ‘BIG BOSS OTT 2’ के फाइनलिस्ट रहे फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान के भाई व फेमस यूट्यूबर ट्रिगर इंसान उर्फ निश्चय मल्हान ने शादी रचा ली है. ट्रिगर्ड इंसान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रैंड रुचिका राठौर (Ruchika Rathore) के साथ 9 जून को शादी कर ली. अभिषेक मल्हान ने अपने भाई की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा है ‘वीरे दी वेडिंग’. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कपल को बधाई देने वालों का तांता लग गया.

Triggered Insaan Marriage
दोस्तों के साथ पोज देते फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान

हिमाचल प्रदेश के आईटीसी होटल्स में हुई शादी

ट्रिगर्ड इंसान निश्चय मल्हान (Nischay Malhan) और रुचिका राठौर की यह शादी हिमाचल प्रदेश के आईटीसी होटल्स में हुई. जहां दोनों परिवारों के करीबी लोग ही शामिल हुए.

Triggered Insaan Marriage
हिमाचल प्रदेश के आईटीसी होटल में हुई ट्रिगर्ड इंसान और रुचिका राठौर की शादी

निश्चय ने सफेद शेरवानी तो रुचिका ने पहना लाल लहंगा

वहीं कपल ने भी अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. अपनी शादी में निश्चय मल्हान जहां सफेद शेरवानी पहने हैं. वहीं रुचिका लाल लहंगे और कुंदन से बनी जूलरी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.

Triggered Insaan Marriage
अपनी शादी में पोज देते निश्चय और रुचिका

ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

निश्चय और रुचिका 2018 में एक कॉलेज में मिले थे. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. बताया जाता है कि निश्चय आईआईटीएन हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. इस समय ट्रिगर्ड इंसान भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले कंटेंट क्रियेटर्स में से एक हैं.

Triggered Insaan Marriage
निश्चय मल्हान के यूट्यूब पर 24.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वहीं रुचिका के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

रुचिका के इंस्टाग्राम पर हैं 1.4 मिलियन फॉलोअर्स

वहीं रूचिका भी डिजिटल कंटेंट क्रियेटर हैं. इंस्टाग्राम पर रूचिका के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read