Bharat Express

विदेशी फिल्म में देसी हीरोइन, कौन हैं Anasuya Sengupta? जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रच डाला इतिहास

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस फेस्टिवल में भारतीय एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.

anasuya sengupta

anasuya sengupta

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) का रेड कार्पेट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस इवेंट में भारत की तरफ से तमाम एक्ट्रेसेस ने हिस्सा लिया है और उनके वीडियोज-फोटोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो रहे हैं.

इसी बीच अब भारत की अनसूया सेनगुप्ता (Anasuya Sengupta) ने यहां इतिहास रच दिया है. दरअसल, कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनसूया ने फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है.

खास बात यह है कि वह ये अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है. इसमें उन्होंने सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई है. ऐसे में जानते हैं एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता के बारे में…

शुक्रवार (24 मई) रात को अनसूया सेनगुप्ता को उनकी फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है. इस फिल्म में अनसूया सेनगुप्ता ने एक सेक्स वर्कर का रोल किया है, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद वेश्यालय से भाग जाती है. फिल्म को बुल्गारिया के फिल्मेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानो ने डायरेक्ट किया था.

अनसूया ने अपने इस अवॉर्ड को दुनियाभर के समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर जिंदगी जीने वाले समुदायों की बहादुरी को समर्पित किया है. अनसूया सेनगुप्ता को सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग बधाई दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anasuya Sengupta (@cup_o_t)

इस तरह से बनाई अपनी पहचान

अनसूया सेनगुप्ता के बारे में बात की जाए तो उन्होंने मुंबई में एक प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में अपनी पहचान बनाई है. हाल फिलहाल वो गोवा में रहती हैं. अनसूया नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ के सेट को भी डिजाइन कर चुकी हैं. वहीं, उनकी पढ़ाई लिखाई पर नजर डाली जाए तो उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. एक्ट्रेस ने एक बार ‘द कोलकाता’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें खबर मिली थी कि उनकी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में नॉमिनेशन मिला है.

ये भी पढ़ें: 77th Cannes Film Festival: पायल कपाड़िया की फिल्म All We Imagine as Light का शानदार प्रीमियर

Journalist बनाना चाहती थीं एक्ट्रेस

इतना ही नहीं, अनसूया सेनगुप्ता ने इंग्लिश लिटरेचर में पढ़ाई की है. वो पत्रकारिता में अपना करियर बनाने का अवसर तलाश रही थीं.  साथ ही उनकी लाइफ में अन्य प्लान भी रहे. अनसूया ने साल 2009 में रिलीज हुई अंजन दत्ता की फिल्म ‘मैडली बंगाली’ में सपोर्टिंग रोल प्ले किया था. इसके बाद वो 2013 में मुंबई आने से कुछ समय पहले ही थिएटर में काम किया. फिर उन्होंने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर काम करना शुरू कर दिया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anasuya Sengupta (@cup_o_t)

पर्सनल लाइफ

अनसूया की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने यशदीप के साथ शादी की है, जो कि पेशे से एक आर्टिस्ट हैं. पहली मुलाकात के बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था और आज यशदीप उनके हसबैंड हैं. शादी की तस्वीरों को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था. ऐसे में एक इंटरव्यू में दोनों की पहली मुलाकात को लेकर सवाल किया गया था तो यशदीप ने बताया था कि वो घर पर ही मिले थे. उन्होंने पहली बार ऑनलाइन बात करना शुरू किया था. यश को अनसूया का आर्ट काफी पसंद आया था और वो उसकी एक कॉपी चाहते थे.

-भारत एक्सप्रेस 

Bharat Express Live

Also Read