Bharat Express

Women’s Day 2024: महिलाओं के संघर्ष को दिखाती हैं बॉलीवुड की ये फिल्में, अभिनेत्रियों की अदाकारी ने छोड़ी गहरी छाप

Women’s Day 2024: महिलाओं के हक और उनके अधिकार को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड में भी कई फिल्में बनाई गई हैं. इन फिल्मों के माध्यम से महिलाओं के योगदान और उनकी अहमियत की कहानी बताई गई है.

Women’s Day 2024

Women’s Day 2024

Women’s Day 2024: महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के मकसद से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं के हक और उनके अधिकार को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड में भी कई फिल्में बनाई गई हैं. इन फिल्मों के माध्यम से महिलाओं के योगदान और उनकी अहमियत की कहानी बताई गई है. ऐसे में, अगर आप भी उन खास मूवीज को देखना चाहती हैं, तो अब आपको ज्यादा इधर-उधर सर्च करने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपके लिए कुछ खास फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो नारी शक्ति और उनके सम्मान पर आधारित हैं.

गंगूबाई काठियावाड़ी

साल 2022 में आई गंगूबाई काठियावाड़ी एक बॉलीवुड बायोपिक ड्रामा है. इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने रेड लाइट एरिया में काम करने वाली महिलाओ के हक के लिए लड़ाई लड़ी और सभी के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

Women’s Day 2024

थप्पड़

तापसी पन्नू की अभिनीत यह फिल्म घरेलू हिंसा का सामना करने वाली एक महिला की कहानी है. फिल्म थप्पड़ साल 2020 में बनी थी.

Women’s Day 2024

नीरजा

सोनम कपूर की यह फिल्म एयर होस्टेस नीरजा भनोट की असल कहानी पर आधारित है. राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

Women’s Day 2024

छपाक

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक साल 2020 में आई थी. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है

क्वीन

कंगना रनौत की फिल्म क्वीन एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने हनीमून पर अकेले जाने का फैसला करती है और अपनी यात्रा में खुद को खोजती है. साल 2014 में बनी यह फिल्म बेहद इंटरेस्टिंग है.

Women’s Day 2024

शकुन्‍तला देवी

साल 2020 में आई शकुंतला देवी एक बॉलीवुड बायोग्राफिकल फिल्म है, जो ‘मानव कंप्यूटर’ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. इसमें विद्या बालन ने शकुंतला देवी का किरदार निभाया है.

Women’s Day 2024

पिंक

फिल्म पिंक एक भारतीय कोर्ट ड्रामा सोशल थ्रिलर फिल्म है, जिसे अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है. अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी स्टारर यह फिल्म तीन युवतियों की कहानी है, जो यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद समाज से लड़ती हैं. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.

Women’s Day 2024

इंग्लिश-विंग्लिश

ये एक ऐसी महिला की कहानी है, जिसे अंग्रेजी नहीं आती है. बाद में वो अंग्रेजी सीखकर परिवार में सभी को अपनी वैल्यू बताती हैं.

Women’s Day 2024

मैरी कॉम

एक एथलीट के लिए शादी कितनी मुश्किल बात है और शादी के बाद कमबैक कितना मुश्किल होता है, ये इस फिल्म में दिखाया गया है.

Women’s Day 2024



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read