Bharat Express DD Free Dish

कटहल एक फायदे अनेक, दिल से लेकर पेट करता कई बीमारियों का इलाज; Jackfruit Day पर जानें फायदे

Jackfruit Day: हर साल 4 जुलाई को जैकफ्रूट डे के रूप में मनाया जाता है. आइये इस मौके पर जानते हैं एक कटहल के अनेक फायदे. जानिए कैसे दिल और पेट के लिए यह वरदान है?

Jackfruit Day

Jackfruit @pexels

Jackfruit Day: कटहल कहने को एक सब्जी है लेकिन भारत में इसे लोग फल के तौर पर भी जानते हैं. इससे सब्जी, अचार और न जानें क्या-क्या व्यंजन बनाए जाते हैं. इसी कारण हर साल 4 जुलाई को ‘जैकफ्रूट डे’ मनाया जाता है. कटहल न केवल स्वादिष्ट फल है, बल्कि पोषण और स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह फल और सब्जी दोनों रूपों में खाया जाता है. इसके कई लाभ हैं, विशेष रूप से पाचन तंत्र के लिए.

जैकफ्रूट डे (Jackfruit Day) मनाने के पीछे उद्देश्य इस फल के पोषण, स्वास्थ्य, और पर्यावरणीय लाभों को उजागर करना है. आइए, जानते हैं कि कटहल पाचन तंत्र के लिए कैसे फायदेमंद है और इसे ‘जैकफ्रूट डे’ पर कैसे सेलिब्रेट किया जा सकता है.

प्रोटीन, फाइबर, और विटामिन से भरपूर

कटहल प्रोटीन, फाइबर, और विटामिन से भरपूर होता है. ‘जैकफ्रूट डे’ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन दिन लोग कटहल से बने व्यंजनों को आजमाते हैं. इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कटहल से बने व्यंजनों की तस्वीरों को पोस्ट किया जाता है.

पाचन के लिए फायदेमंद (Benefits of Jackfruit)

पाचन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए कटहल काफी फायदेमंद है. इसमें उच्च मात्रा में डाइटरी फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र के लिए वरदान है. फाइबर मल त्याग को नियमित करता है, कब्ज को रोकता है और आंतों की सफाई में मदद करता है. यह आंतों में अच्छे बैक्टीरिया (प्रोबायोटिक्स) को बढ़ावा देता है, जिससे पाचन प्रक्रिया सुचारू रहती है.

ये भी पढ़ें: अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय, चिंताएं दूर होंगी तो अच्छी नींद भी आएगी

कटहल के बीज भी फाइबर से भरपूर होते हैं और इन्हें उबालकर या भूनकर खाने से पाचन तंत्र को अतिरिक्त सहायता मिलती है. ग्रामीण इलाकों में लोग कटहल के बीजों की सब्जी बनाकर भी सेवन करते हैं.

कई रोगों का रामबाण इलाज

पेट के रोगों से निजात पाने के लिए यह रामबाण इलाज है. पाचन तंत्र के अलावा कटहल का सेवन आपके हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और हृदय रोगों के जोखिम को कम करता है. साथ ही, इसमें कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड फैट की मात्रा न के बराबर होती है. कटहल का सेवन करने से वजन भी नियंत्रण में आता है.

पर्यावरण को भी लाभ

कटहल में कम कैलोरी और उच्च फाइबर होने के कारण कटहल वजन प्रबंधन में मदद करता है. यह लंबे समय तक पेट भरा हुआ रखता है, जिससे भूख कम लगती है. कटहल के पर्यावरणीय लाभ भी हैं. यह कम संसाधनों में उगाया जाने वाला फल है जिससे पर्यावरण को लाभ पहुंचता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read