World Cup 2023 IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाईवोल्टेज मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग चुनी. वहीं भारत की ओर से प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव किए गए हैं. ईशान किशन के स्थान पर शुभमन गिल की एंट्री हो गई है. क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत आज अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहा है. आज के मैच भी मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला. फैंस को उम्मीद था कि शार्दुल ठाकुर के जगह शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है लेकिन उन्हें आज भी मौका नहीं मिला. इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेले हैं, उन दोनों मैच में भी शमी को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. क्रिकेट फैंस टीम मैनेजमेंट के फैसले से काफी हैरान हैं.
पाकिस्तान की टीम टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने आई. टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक और इमाम-उल-हक ने शानदार शुरुआत की. इसी दौरान मोहम्मद सिराज ने 20 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे अब्दुल्लाह शफीक को आउट कर दिया. उसके बाद मैदान पर कप्तान बाबर आजम आए. 30वें ओवर की चौथी गेंद पर सिराज ने अर्धशतक बनाकर खेल रहे बाबर आजम को बोल्ड कर दिया. इस तरह से सिराज ने अब तक टीम इंडिया को दो सफलता दिला दी है.
बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप में अब तक के तीन मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है. साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. हालांकि, उन्हें चार मैच में ही खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे. इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप में भी मोम्मद शमी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…