Bishan Singh Bedi Passed Away: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के बीच में एक बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है. उन्होंने 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बेदी 1970 के दशक के स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी (प्रसन्ना, राघवन, चंद्रशेखर, बेदी) का हिस्सा रहे चुके थे.
बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 जनवरी 1967 को की थी और आखिरी मैच 4 सितंबर 1979 को खेला था. बेदी ने अपनी पहचान एक बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज के रूप में बनाई. वो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी भी करते थे. अपने करियर के दौरान उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की.
बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की. उनके नाम 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट दर्ज है. वहीं 10 वनडे मैच में उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं. बेदी के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1560 विकेट दर्ज है. बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. क्रिकेट के प्रति उनकी काफी दिलचस्पी थी. उन्होंने भारत के लिए 12 सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेला.
साल 1976 में दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था. मंसूर अली खान पटौदी के बाद बेदी भारतीय टीम के कप्तान बने थे. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 1976 में पोर्ट-ऑफ-स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच जीता था. इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 2-0 से टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी. उसके बाद एक समय ऐसा भी आया जब बेदी से कप्तानी छीनकर सुनील गावस्कर को टीम की कमान सौंप दी गई थी.
बिशन सिंह बेदी के निधन पर क्रिकेटर्स से लेकर नेता तक सभी ने शोक जताया है और अपनी संवेदनाए प्रकट की है. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, हमारे सर्वश्रेष्ठ में से एक बिशन सिंह बेदी अब नहीं रहे. हमारी क्रिकेट जगत के लिए यह क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाए.’
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…