Assembly Election Results 2023

ICC World Cup 2023 Final: “छठी मईया से प्रार्थना करेंगे कि भारत जीते”, ईशान किशन के पिता बोले- अभी से टीवी के सामने बैठे हैं

ICC World Cup 2023 Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का महामुकाबला आज (19 नवंबर) होने जा रहा है. जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है.

क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय और मां सुचित्रा सिंह

क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय और मां सुचित्रा सिंह

ICC World Cup 2023 Final: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का महामुकाबला आज (19 नवंबर) होने जा रहा है. जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर पूरा देश टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहा है. मदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल खिलाड़ियों के परिजन भी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय ने कहा कि छठ पूजा का पर्व चल रहा है. छठी मईया से प्रार्थना करेंगे कि भारत वर्ल्ड कप जीते.

अर्घ्य देने जब हम जाएंगे तब तक मैच शुरू हो जाएगा

ईशान किशन के पिता ने ANI से बात करते हुए बताया कि “विश्व कप फाइनल के लिए हम अभी से टीवी के सामने बैठे हैं. मेरी पत्नी छठ पूजा की सारी तैयारी कर रही हैं. अर्घ्य देने जब हम जाएंगे तब तक मैच शुरू हो जाएगा. ईशान 15 के स्क्वाड में है ये हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. आज हम छठ मईया से प्रार्थना करेंगे कि वर्ल्ड कप हम जीतें.”

“आज तो धमाका होना ही है”

वहीं ईशान किशन की मां सुचित्रा सिंह ने ANI से बात करते हुए कहा कि “हमारी छठी मईया से कामना है कि भारतीय टीम विश्व कप लेकर आए. हमारी टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. भारत ने अभी तक बहुत अच्छा किया है. आज छठ महापर्व है और इसी दिन मैच है तो आज तो धमाका होना ही है.”

“देश की निगाहें भारतीय टीम पर हैं”

दूसरी तरफ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “देश की निगाहें भारतीय टीम पर हैं…140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत शानदार प्रदर्शन करेगा और इतिहास रचेगा.”

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “आज भारत जीते ये सभी की इच्छा है, पूरे भारत में माहौल बना हुआ है. भारत में आज खेल के प्रति आकर्षण है. दोनों टीमें बहुत मजबूत हैं. आज खेल का स्तर अच्छा होने वाला है. लेकिन इन सबके बावजूद आज भारत जीतेगा.”

यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल के महामुकाबले को देखने के लिए पहुंचेंगे 100 से ज्यादा VVIP, देखें पूरी लिस्ट

वहीं ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच पर BCCI कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, “BCCI के प्रयास, भारत की जनता के आशीर्वाद और हमारे खिलाड़यों द्वारा किए गए काम के कारण हम सीरीज के हर मैच को जीते हैं. हम बहुत आश्वस्त हैं कि भारत की जीत होगी.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read