बृजभूषण सिंह. (फोटो: IANS)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिल्ली में स्मारक बनाने से जुड़े कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. पूर्व सांसद ने आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर धार्मिक स्थल से जुड़े फैसले लेने के आरोप पर भी तंज कसा.
पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दिल्ली में समाधि बनाने में अड़ंगा डाले जाने के कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. भगवान करें कि कांग्रेस और राहुल गांधी 2025 में सीरियस हो जाएं. देश को उनकी जरूरत है. प्रधानमंत्री का वचन ही मंजूरी है. गृह मंत्री ने भी कह दिया और मंजूरी भी प्रदान कर दी. जब कह दिया तो कह दिया. इसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दे उठाएं
कांग्रेस और राहुल गांधी पर बोलते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिससे जनता का कोई सरोकार नहीं है. इनको जनता से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस अपमान का आरोप लगा रही है. मेरा सवाल है कि क्या अपमान कर रही है. आपने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का अपमान नहीं किया. नरसिम्हा राव की डेथ बॉडी कांग्रेस कार्यालय में नहीं ले जाने दिया. क्या आपको याद नहीं है.
पूर्व भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप तो चाहते थे कि आपके परिवार के अलावा किसी की समाधि दिल्ली में नहीं बने. आपको ये बचकानी हरकत छोड़नी चाहिए. मैं चाहूंगा कि अयोध्या आएं, भगवान राम, भगवान हनुमान का दर्शन करें, सद्बुद्धि प्राप्त करें और देश के लिए जो जरूरी मुद्दे हों, उसे उठाएं. ऐसा इसीलिए, क्योंकि, विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना जरूरी है.
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर धार्मिक स्थलों को तोड़ने के आरोपों से जुड़े सवाल पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें उस (आप) पार्टी के बारे में कुछ नहीं बोलना है. आम आदमी पार्टी ड्रामा पार्टी है.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.