Haldwani violence 500 Muslim families fled: हल्द्वानी हिंसा को पांच दिन से ज्यादा हो चुके हैं. हालांकि अभी भी बनभूलपुरा में सरकार ने बंद नहीं हटाया है. इसके अलावा सभी क्षेत्रों से बंद सरकार ने हटा लिया है. वहीं हिंसा के कारण पथराव और आगजनी के कारण नगर निगम और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन करने के बाद नगर निगम ने हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया है. नगर निगम ने 15 फरवरी तक 2.45 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है. वहीं तय समय सीमा तक पैसा नहीं चुकाने पर काूननी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
उधर हिंसा के बाद बनभूलपुरा से मुस्लिम परिवारों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार अब तक 500 से अधिक परिवार बनभूलपुरा छोड़ चुके हैं. कई परिवार तो पैदल ही सामानों के साथ निकल गए हैं. बता दें कि हिंसा के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया और जांच के आधार पर पुलिस ने 30 से ज्यादा युवकों को पकड़ा है. कई लोग अभी भी रडार पर है. बनभूलपुरा छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है.
प्रशासन ने अभी तक बनभूलपुरा में घुसने और बाहन निकलने के रास्ते को पूरी तरह सील कर रखा है. जानकारी के अनुसार प्रशासन ने एरिया को सील इसलिए किया है क्योंकि हिंसा के बाद दंगे के आरोपी भाग भी सकते हैं. इसलिए प्रशासन ने इस कस्बे को पूरी निगरानी में रखा है. इस बीच जमीयत उलेमा – ए – हिंद ने सोमवार को हल्द्वानी का दौरा किया और प्रशासन से वार्ता की. बैठक के बाद संगठन के महासचिव अब्दुल रजीक ने बताया कि मस्जिद को गिराने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया इससे इलाके में तनाव देखने को मिला.
अब्दुल रजीक ने कहा कि हमने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही हमने प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विवादि जगह पर पुलिस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंः आज देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, धूप खिलने से लोगों को राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…