Haldwani violence 500 Muslim families fled: हल्द्वानी हिंसा को पांच दिन से ज्यादा हो चुके हैं. हालांकि अभी भी बनभूलपुरा में सरकार ने बंद नहीं हटाया है. इसके अलावा सभी क्षेत्रों से बंद सरकार ने हटा लिया है. वहीं हिंसा के कारण पथराव और आगजनी के कारण नगर निगम और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान का आकलन करने के बाद नगर निगम ने हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया है. नगर निगम ने 15 फरवरी तक 2.45 करोड़ रुपए चुकाने को कहा है. वहीं तय समय सीमा तक पैसा नहीं चुकाने पर काूननी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
उधर हिंसा के बाद बनभूलपुरा से मुस्लिम परिवारों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार अब तक 500 से अधिक परिवार बनभूलपुरा छोड़ चुके हैं. कई परिवार तो पैदल ही सामानों के साथ निकल गए हैं. बता दें कि हिंसा के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया और जांच के आधार पर पुलिस ने 30 से ज्यादा युवकों को पकड़ा है. कई लोग अभी भी रडार पर है. बनभूलपुरा छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है.
प्रशासन ने अभी तक बनभूलपुरा में घुसने और बाहन निकलने के रास्ते को पूरी तरह सील कर रखा है. जानकारी के अनुसार प्रशासन ने एरिया को सील इसलिए किया है क्योंकि हिंसा के बाद दंगे के आरोपी भाग भी सकते हैं. इसलिए प्रशासन ने इस कस्बे को पूरी निगरानी में रखा है. इस बीच जमीयत उलेमा – ए – हिंद ने सोमवार को हल्द्वानी का दौरा किया और प्रशासन से वार्ता की. बैठक के बाद संगठन के महासचिव अब्दुल रजीक ने बताया कि मस्जिद को गिराने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया इससे इलाके में तनाव देखने को मिला.
अब्दुल रजीक ने कहा कि हमने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही हमने प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विवादि जगह पर पुलिस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंः आज देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, धूप खिलने से लोगों को राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
winter care for pregnant women: सर्दी में प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन डी की कमी हो…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…
बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…