Bharat Express

60 चार्टर्ड प्लेन…12 एयरपोर्ट पर पार्किंग… 900 VIP के लिए ग्रीन काॅरिडोर, पढ़ें अयोध्या की तैयारियां

60 Chartered Plane will parked in 12 airport: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन को लेकर 60 से अधिक चार्टर्ड प्लेन लैंड होंगे. ऐसे में 5 राज्यों के एयरपोर्ट पर पार्किंग रिजर्व की गईं हैं.

60 Chartered Plane will parked in 12 airport

अयोध्या में चार्टर्ड प्लेन के लिए की गई है व्यवस्था.

60 Chartered Plane will parked in 12 airport: 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है. पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह के लिए देशभर में 900 वीआईपी और 60 वीवीआईपी लोग शामिल होंगे. सभी 60 वीवीआईपी के चार्टर्ड प्लेन अयोध्या के एयरपोर्ट पर लैंड होंगे. जानकारी के अनुसार वीआईपी को प्लेन से उतारने के बाद ये सभी चार्टर्ड 1 हजार किमी. की रेंज में आसपास के एयरपोर्ट पर लैंड होंगे.

चार्टर्ड प्लेन के लिए 5 राज्यों में 12 एयरपोर्ट की पार्किंग रिजर्व की गई हैं. एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड, झारखंड, बिहार और एमपी की सरकारों को मैसेज भी भेजा है. वहीं अयोध्या में सिर्फ 8 प्लेन के पार्किंग की ही जगह है. इसलिए अन्य राज्यों के एयरपोर्ट का भी सहारा लिया जा रहा है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के लिए साकेत महाविद्यालय में 3 हेलीपैड बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः 50000 तुलसी माेती से इस शख्स ने बनाई भगवान राम की मूर्ति, 15 दिन में हुई तैयार

900 वीआईपी को सड़कों के जरिए अयोध्या लाया जाएगा

वहीं कार्यक्रम में करीब-करीब 900 वीआईपी भी शामिल होंगे. इसमें सभी राजनेता, फिल्मी हस्तियां, बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हैं. ये सभी सड़क से 135 किमी. की दूरी तय करके अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए ग्रीन काॅरिडोर बनाया गया है. उनकी गाड़ियां कहीं भी ट्रैफिक जाम में नहीं फंसेगी. इस दौरान मेहमानों का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह पर स्वागत भी किया जा सकता है.

मेहमानों को क्यूआर कोड के जरिए ही मिलेगी एंट्री

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले अतिथियों को रामजन्मभूमि की ओर से एक संदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जन्मभूमि परिसर में एंट्री क्यूआर कोड के जरिए ही मिलेगी. ऐसे में न्यास ने उनके फोन पर एक लिंक भी भेजा है. जिसमें वे डिटेल भरेंगे. डिटेल मिलने के बाद उन्हें एंट्री पास मिलेगा. जिसे डाउनलोड करना होगा. इसी पर क्यूआर कोड भी बनेगा.

यह भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की नींव में डाली गई है 2587 जगहों की मिट्टी…ईंटों पर लिखा ‘श्री राम’, जानें कितना भव्य है अयोध्या का राम मंदिर

Bharat Express Live

Also Read

Latest