वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो चर्चा का विषय बना रहता है. इसी तरह वायरल होने वाला एक और वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जो मुंबई का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा सकता है कि एक शख्स एक्टिवा पर सात बच्चों को बैठाकर ले जा रहा है. इसका वीडियो बनाकर किसी ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को टैग कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है.
7 बच्चों को स्कूटी पर बैठाकर ले जा रहा था शख्स
जानकारी के मुताबिक, एक्टिवा पर शख्स अपने चार बच्चों और पड़ोसियों के तीन बच्चों को लेकर जा रहा था. इस शख्स का नाम मुनव्वर शाह बताया जा रहा है, जिसकी नारियल की दुकान है. वह बच्चों को ट्यूशन छोड़ने जा रहा था. वायरल हो रहा वीडियो 4-5 दिन पहले का बताया जा रहा है.
@CPMumbaiPolice@Dev_Fadnavis@mieknathshinde @MTPHereToHelp
Dear Mumbai Traffic Police please pay attention here. Look how this person is carrying seven children on a scooty. Because of this, the lives of these boys are in danger. Please take action against them. pic.twitter.com/DUkGYLKJWY— ashwin deshpande (@ashwindesh7798) June 21, 2023
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया एक्शन
वहीं पुलिस जांच में पता चला कि वीडियो तारदेव थाना क्षेत्र में बनाया गया था, इसके बाद किसी ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर टैग किया, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. रोड पर इस तरह जान जोखिम में डालकर ज्यादा लोगों को बैठाकर चलने या फिर स्टंट करने के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: फ्लाइट में कैंडी क्रश खेलते दिखे माही, एयरहोस्टेस ने किया कुछ ऐसा देखते रह गए MS Dhoni
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में दो स्कार्पियो सवार युवकों का वीडियो वायरल हुआ था. स्टंट करते इन युवकों का वीडियो देखने के बाद दूसरे राहगीर एक बार सहम गए थे. पहला वीडियो एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा था.
पहले वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वाहन चालक का 37000 का चालान काटा था. 14 सेकेंड के वीडियो में काले रंग की स्कार्पियो का अगला गेट खोलकर युवक खतरनाक स्टंट कर रहा था. वो तेज रफ्तार में कार चलाते हुए स्टंट कर रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने काले रंग की स्कार्पियो का नंबर के आधार पर 37 हजार रुपए का चालान काट दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.