Bharat Express

VIDEO: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग से हड़कंप, वकीलों के दो गुटों में झड़प, जानिए क्या था मामला

Tis Hazari Court: बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष के.के. मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा की है.

tis hazari court

तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग (Screen grab from Video)

Tis Hazari Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में बुधवार को फायरिंग की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक किसी बात को लेकर वकीलों के बीच हुई बहस हो गई, जिसके बाद हवा में फायरिंग की गई. हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है.

पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया, “आज लगभग 1:35 बजे पीएस सब्जी मंडी में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पदाधिकारियों समेत वकीलों के दो अलग-अलग गुटों ने कथित तौर पर हवा में गोली चलाई है और कोई घायल नहीं हुआ है. स्थिति सामान्य है, कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.”

ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: अजित पवार की बैठक में पहुंचे 30 NCP विधायक, शरद पवार को छगन भुजबल का संदेश, कहा- अभी भी वक्त है….

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली ने की घटना की निंदा

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष के.के. मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा, “मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार का लाइसेंस था या नहीं. अगर हथियार का लाइसेंस था, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read