Bharat Express

Khushboo Sundar: “मैं 8 साल की थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया,” एक्ट्रेस और राजनेता खुशबू सुंदर का चौंकाने वाला खुलासा

एक्ट्रेस से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर अपनी एक्टिंग और राजनीतिक करियर दोनों में बहुत एक्टिव हैं.

Khushboo Sundar

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर

Khushboo Sundar: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य और अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर ने कहा है कि जब वह आठ साल की थीं, तब उनके पिता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. खुशबू ने कहा कि जब किसी बच्चे का यौन शोषण होता है, तो जीवन भर निशान बना रहता है, यह बात मायने नहीं रखती कि बच्चा लड़का है या लड़की.

खुशबू सुंदर ने कहा कि उनकी मां बहुत अपमानजनक दौर से गुजरीं. उन्होंने कहा, उसके पिता सोचते थे कि अपनी पत्नी, बच्चों को पीटना और अपनी इकलौती बेटी को गाली देना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है.

खुशबू ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों के दुर्व्यवहार के डर से उसका मुंह बंद रहता था. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, क्या उनकी मां विश्वास करेंगी, क्योंकि उनकी मानसिकता ‘कुछ भी हो, मेरा पति मेरा देवता है’ वाली रही. खुशबू ने कहा, जब वह 15 साल की हुई, तो उसने सोचा कि अब बहुत हो गया और उसने अपने पिता के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया.

अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर ने कहा कि जब वह केवल 16 साल की थीं तब उनके पिता ने परिवार को अधर में छोड़ दिया और परिवार को नहीं पता था कि अगला भोजन कहां से मिलेगा.

–आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read